Advertisment

IPL 2025: पंत, अय्यर, किशन की बेस प्राइज है इतनी, सबसे अधिक बजट पंजाब के पास; देखें पूरी सूची

IPL 2025 की मेगा नीलामी सऊदी अरब के जेद्दा में होगी. इसमें 1,574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. पंजाब किंग्स के पास सबसे बड़ा बजट 110.5 करोड़ रुपये है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
List of IPL 2025 Players Base Price

IPL 2025: Players Base Price

Advertisment

IPL 2025 शुरू होने वाला है. इसी महीने IPL खिलाड़ियों की मेगा नीलामी भी होने वाली है. मेगा नीलामी का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाला है. आईपीएल के लिए खिलाड़ियों को चार नंवबर तक रजिस्टर करना था, समय सीमा तक 1,574 खिलाड़ियों ने खुद को नीलामी के लिए रजिस्टर कराया है. इसमें भारत के 1,165 और विदेश के 409 खिलाड़ी शामिल हैं.

भारतीय खिलाड़ियों ने खुद को किया रिटेन

IPL 2025 के लिए ऋषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने, श्रेयस अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने और केएल राहुल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन किया है. इन्होंने नीलामी के लिए अपना बेस प्राइज दो करोड़ रुपये तय किया है. राजस्थान रॉयल्स ने स्पिनर आर अश्वि और युजवेंद्र चहल ने भी दो करोड़ रुपये अपनी बेस प्राइज तय की है.

गुजरात टाइटन्स से रिलीज हुए मोहम्मद शमी ने भी खुद का बेस प्राइज दो करड़ो रुपये तय किया है. इसके अलावा, ईशान किशन, दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज ने भी अपनी बेस प्राइज दो करोड़ रुपये तय की है. वहीं उमरान मलिक ने खुद की बेस प्राइज 75 लाख रुपये किए हैं.

Check list of IPL 2025 Players Base Price and Budget List of IPL Teams

विदेशी खिलाड़ियों ने खुद को किया रिटेन

पिछले साल 24.50 करोड़ रुपये में बिके ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल स्टार्क ने भी खुद की बेस प्राइज दो करोड़ तय की है. स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और जोफ्रो आर्चर ने भी दो करोड़ रुपये अपनी बेस प्राइज तय की है. न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र ने 1.50 करोड़ रुपये अपनी बेस प्राइज तय की है. जेम्स एंडरसन ने 1.25 करोड़ रुपये अपनी बेस प्राइज तय की है. इटली के तेज गेंदबाज थॉमस ड्रेका भी पहली बार नीलामी मे शामिल हुए हैं. 

Check list of IPL 2025 Players Base Price and Budget List of IPL Teams

इन टीम के पास इतना बजट

IPL 2025 की मेगा नीलामी में अधिकतम 25 खिलाड़ी खरीदे जा सकते हैं. इसके लिए हर टीम का अधिकतम बजट 120 करोड़ रुपये तय किया गया है. पंजाब किंग्स के पास सबसे अधिक 110.50 करोड़ रुपये का बजट है. आरसीबी के पास 83 करोड़, दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ रुपये, गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 69-69 करोड़, सीएसके के पास 44 करोड़, केकेआर के पास 51 करोड़, मुंबई इंडियंस और एसआरएच के पास 45-45 करोड़ रुपये और राजस्थान रॉयल्स के पास 41 करोड़ रुपये हैं.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- IPL 2025: राहुल-अय्यर नहीं बल्कि यह खिलाड़ी बिकेगा सबसे महंगा, तोड़ देगा आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड

IPL 2025 ipl indian premier league
Advertisment
Advertisment
Advertisment