Advertisment

IPL 2025: RCB ने जिसे छोड़ा, मेगा ऑक्शन में उन 3 खिलाड़ियों को खरीदेगी CSK

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने सिर्फ 3 प्लेयर्स को ही रिटेन किया. अब CSK के टारगेट पर 3 ऐसे खिलाड़ी हो सकते हैं, जिन्हें RCB ने रिलीज किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2025 csk vs rcb

IPL 2025

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए अब तक तो सभी टीमों ने अपनी-अपनी रणनीति बना ली होगी और टारगेट प्लेयर्स भी डिसाइड कर लिए होंगे. नीलामी से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने कुछ ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसपर चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें होंगी. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 3 ऐसे स्टार क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें RCB ने मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज किया है और अब CSK उन्हें खरीदना चाहेगी.

RCB से रिलीज हुए 3 प्लेयर्स को IPL 2025 ऑक्शन में टारगेट करेगी CSK

फाफ डु प्लेसिस

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने कप्तान फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया. फाफ इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स का ही हिस्सा थे. ऐसे में इस स्टार क्रिकेटर पर एक बार फिर CSK बोली लगाती नजर आ सकती है. फाफ के रूप में चेन्नई को ऋतुराज गायकवाड़ के साथ ओपनिंग करने का विकल्प मिलेगा. 

इतना ही नहीं उनके पास बेशुमार अनुभव है, जो चेन्नई के ड्रेसिंग रूम में कॉन्फिडेंस भरने का काम करेगा. मौका पड़ने पर फाफ ऋतुराज गायकवाड़ की जगह कप्तानी भी कर सकते हैं. उन्होंने हाल-फिलहाल में कैरेबियन प्रीमियर लीग में सेंट लूसिया किंग्स को ट्रॉफी जिताई थी.

मोहम्मद सिराज

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लंबे वक्त से RCB का हिस्सा थे, लेकिन IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले फ्रेंचाइजी ने उन्हें छोड़कर सभी को हैरान कर दिया था. सिराज एक मंझे हुए भारतीय पेसर हैं, जिनपर CSK दांव खेल सकती है. इस स्टार खिलाड़ी उन्होंने 93 IPL मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 30.35 के औसत के साथ 93 विकेट लिए हैं.

महिपाल लोमरोर

महिपाल लोमरोर भी उस लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें CSK मेगा ऑक्शन में टारगेट कर सकती है. लोमरोर इस वक्त खतरनाक फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में तिहरा शतक लगाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था.

ऐसे में इस तूफानी बल्लेबाज पर चेन्नई निशाना साध सकती है, क्योंकि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ज्यादा ऑप्शंस होने की वजह से इस खिलाड़ी को कम कीमत में खरीदा जा सकता है. आपको बता दें, इस खिलाड़ी ने 40 मैचों में 141.29 की स्ट्राइक रेट से 527 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 3 मार्की प्लेयर्स को टारगेट करेगी CSK, हर हाल में चाहेगी खरीदना!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: करोड़ों में बिकने वाले खिलाड़ियों को भरना पड़ता है इतना टैक्स, कब मिलती है सैलरी... यहां जानें सब कुछ

sports news in hindi IPL 2025 ipl आईपीएल csk-vs-rcb indian premier league Latest Sports news in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन
Advertisment
Advertisment
Advertisment