IPL 2019: मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के हाथों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण के पांचवें मैच में मंगलवार को छह विकेट से मिली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capital) के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने बल्लेबाजों का बचाव किया है. अय्यर ने मैच के बाद कहा कि मुझे व्यक्तिगत रूप से लगा कि इस विकेट पर रन बनाना मुश्किल था. हमने पहले भी यहां कुछ मैच खेले हैं. मुझे पता था कि यह विकेट धीमा होने वाला है और यह धीमा हो भी रहा था. इसी वजह से हमने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.
यह भी पढ़ें: IPL 12, DC vs CSK: अपने ही शहर में हार गए दिल्ली के धुरंधर, 6 विकेट से जीता चेन्नई सुपरकिंग्स
चेन्नई ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान में टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन पर रोक दिया और फिर 19.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
यह भी पढ़ें: IPL 12: मुंबई इंडियंस के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी, अब पूरे टूर्नामेंट में टीम के साथ खेलेगा ये खिलाड़ी
दिल्ली के कप्तान ने कहा कि हमने 10-15 रन कम बनाए. लेकिन मैं इसके लिए बल्लेबाजों को दोष नहीं दूंगा. खेल में यह होता रहता है. ऐसी स्थिति में आप किसी को दोष नहीं दे सकते. इस मैच से हमें काफी सकारात्मक बातें सीखनें को मिली है. हम मैच को अंत तक लेकर गए, इसलिए यह हमारे लिए सकारात्मक बात है.
Source : IANS