IPL 2024 : आईपीएल 2024 के सीजन का आगाज शुक्रवार यानी 22 मार्च से होने जा रहा है. वहीं इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच में चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में होगी. दोनों टीमें इस महामुकाबले के लिए चेन्नई पहुंच गई हैं. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक बुरी खबर है. दरअसल टीम के दो स्टार खिलाड़ी पहले मैच के प्लेइंग11 का हिस्सा नहीं होंगे. ये दोनों खिलाड़ी इंजरी के कारण अभी तक टीम से साथ जुड़ भी नहीं सके हैं. ये खिलाड़ी डेवोन कॉनवे और मथीशा पथिराना हैं.
पिछले सीजन के स्टार रहे थे ये दोनों खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की अगुवाई में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था. इसमें डेवोन कॉनवे और मथीशा पथिराना का भी अहम योगदान था. डेवोन कॉनवे ने आईपीएल 2023 के 16 मैचों में 139.71 की स्ट्राइक रेट और 51.69 के औसत से 672 रन बनाए के. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 92 रन का रहा है.
यह भी पढ़ें: काफी गरीबी में बिता इस क्रिकेटर का बचपन, पेट भरने के लिए करता था मजदूरी, अब IPL ने बदल दी किस्मत
दूसरी ओर मथीशा पथिराना ने भी आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने कुल 12 मैच खेले थे और 19.53 की औसत से 19 विकेट हासिल किए थे. IPL 2024 में डेवोन कॉनवे और मथीशा पथिराना की गैरमौजूदगी में रचिन रवींद्र और मुस्तफिजुर रहमान प्लेइंग11 का हिस्सा हो सकते हैं. ये दोनों ही विदेशी खिलाड़ी हैं. ऐसे में कप्तान एमएस धोनी के पास इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई और बेहतर विकल्प मौजूद भी नहीं है.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: इस बार आईपीएल को और रोमांचक बनाएंगे ये नए नियम, फैंस का मजा होगा दोगुना
IPL 2024 के लिए सीएसके का स्क्वाड
एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा , अजिंक्य रहाणे , रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली , दीपक चाहर, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, तुषार देशपांडे, मिशेल सेंटनर , महेश थीक्षाना, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, मुकेश चौधरी, अजय मंडल, निशांत सिंधु, शेख रशीद, रचिन रवींद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिशेल, समीर रिज़वी, मुस्तफिजुर रहमान , अवनीश राव अरावली (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना.