IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, मथीश पथिराना, शिवम दुबे और धोनी को रिटेन किया. इन खिलाड़ियों के आस-पास CSK को पूरी टीम तैयार करनी है, जिसके लिए नीलामी में चेन्नई पूरी प्लानिंग के साथ उतरना चाहेगी. ऑक्शन में 12 मार्की प्लेयर्स हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से 3 खिलाड़ियों पर चेन्नई की नजर होगी और वह पूरी कोशिश करेगी की वह उन्हें खरीदकर अपने साथ जोड़ सके.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में CSK के टारगेट पर होंगे 3 मार्की प्लेयर्स
ऋषभ पंत
ऋषभ पंत जब से रिलीज हुए हैं, तभी से खबरें आ रही हैं कि IPL 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स उनपर निशाना साध सकती है. पंत मार्की प्लेयर हैं और पहले सेट में ही उनका नाम है. CSK को एक तेजतर्रार विकेटकीपर-बल्लेबाज की तलाश है, क्योंकि वह अब माही के उत्तराधिकारी की तलाश में होगी. इसके लिए पंत से बेहतर विकल्प भला कौन हो सकता है.
इंडियन टीम में भी धोनी के उत्तराधिकारी के तौर पर ऋषभ पंत ने ही जिम्मेदारी संभाली थी और अब वह आईपीएल में भी ऐसा करते दिख सकते हैं. हालांकि, इस स्टार प्लेयर को खरीदने के लिए CSK को यकीनन मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है.
आर्शदीप सिंह
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी IPL 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल मार्की प्लेयर हैं. इस स्टार पेसर को खरीदने के लिए कई टीमों के बीच बिडिंग वॉर देखने को मिल सकती है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स का नाम भी शामिल होगा. CSK ने दीपक चाहर को रिलीज कर दिया है और उनके रिप्लेसमेंट में वह अर्शदीप को अपने साथ जोड़ सकती है.
युजवेंद्र चहल
स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का नाम भी IPL 2025 मेगा ऑक्शन के मार्की प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल है. चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर चहल की फिरकी चेन्नई सुपर किंग्स के काम आ सकती है.
इसलिए चहल भी CSK के निशाने पर होंगे. चहल आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जो उनकी काबिलियत को साबित करने के लिए काफी है. अक्सर देखा गया है कि चेन्नई अनुभवी खिलाड़ियों को प्राथमिकता देती है और चहल के अनुभव से यकीनन CSK इम्प्रेस होगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में उतरे हैं ये 6 धाकड़ तेज गेंदबाज, हर एक को मिलेंगे 15 करोड़ से ज्यादा!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: करोड़ों में बिकने वाले खिलाड़ियों को भरना पड़ता है इतना टैक्स, कब मिलती है सैलरी... यहां जानें सब कुछ