Chennai Super Kings : महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल फ्रेंचाइजियों में शुमार है. सीएसके और मुंबई इंडियंस ने 5-5 ट्रॉफियां जीती हैं. माही 2008 से ही टीम की कमान संभाल रहे हैं और IPL 2024 में भी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करते नजर आएंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको चेन्नई के प्लेऑफ रिकॉर्ड्स, रनरअप और विनिंग रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.... आखिर टीम इंडिया ने कब-कब खिताब जीता और कब-कब प्लेऑफ में जगह बनाई...
12 बार प्लेऑफ खेल चुकी है CSK
इंडियन प्रीमियर लीग में 5 बार ट्रॉफी जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कुल 12 बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. जी हां, अब तक कुल 17 आईपीएल सीजन खेले गए हैं, इसमें बीच में 2 सीजन यानि 2016-2017 तक फ्रेंचाइजी पर बैन था. ऐसे में 15 में से 12 बार इस टीम ने अंतिम-4 में जगह पक्की की है. फ्रेंचाइजी ने 2008, 2009, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2015, 2017, 2018, 2019, 2021, 2023 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया. इसके अलावा आप यहां पर CSK के क्वालीफिकेशन की पूरी लिस्ट देख सकते हैं...
आईपीएल 2008 (रनरअप)
आईपीएल 2009 (प्लेऑफ)
आईपीएल 2010 (विजेता)
आईपीएल 2011 (विजेता)
आईपीएल 2012 (रनरअप)
आईपीएल 2013 (रनरअप)
आईपीएल 2014 (प्लेऑफ)
आईपीएल 2015 (रनरअप)
आईपीएल 2018 (विजेता)
आईपीएल 2019 (रनरअप)
आईपीएल 2021 (विजेता)
आईपीएल 2023 (विनर)
क्या IPL 2024 में बदलेगा CSK का कप्तान?
चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं. माही ने आईपीएल 2023 का फाइनल जीतने के बाद कहा था कि वह अपकमिंग सीजन में भी खेलना चाहते हैं, इसके लिए उन्होंने घुटने की सर्जरी भी करा ली है. मगर, अब सवाल उठता है कि क्या अगले सीजन धोनी अपना उत्तराधिकारी चुनेंगे या उनका प्लान कुछ और है? क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें, तो माही आईपीएल 2024 में टीम की कमान नए कप्तान को सौंप सकते हैं. संभवत: चेन्नई सुपर किंग्स के फ्यूचर कैप्टन ऋतुराज गायकवाड़ हो सकते हैं, क्योंकि वह हर क्राइटेरिया फुलफिल करते हैं.
ये भी पढ़ें : IPL 2008 ऑक्शन में कौन रहा था सबसे महंगा क्रिकेटर, लगी थी इतने करोड़ की सबसे बड़ी बोली
Source : Sports Desk