CSK vs DC, Head to Head: तो क्या दिल्ली को धूल चटा देगी चेन्नई, देखें आंकड़े

चेन्नई सुपर किंग्स 3 आईपीएल खिताब जीत चुकी है जबकि दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की एकमात्र ऐसी टीम है जो एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंची है.

author-image
Sunil Chaurasia
New Update
csk dc

CSK vs DC Head to Head( Photo Credit : iplt20.com)

Advertisment

IPL 2020, Match 7, CSK vs DC, Head to Head : आईपीएल सीजन 13 का 7वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की दिल्ली के बीच होने वाला ये मैच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का ये तीसरा मैच होगा तो वहीं दिल्ली कैपिटल्स का ये दूसरा मैच होगा.

ये भी पढ़ें- CSK vs DC, Live Streaming Cricket: कब, कहां और कैसे देखें चेन्नई-दिल्ली मैच, जानें यहां

बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर अभियान की शुरुआत की थी. दूसरे मैच में चेन्नई को राजस्थान के हाथों 16 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में किंग्स 11 पंजाब को सुपर ओवर में हराकर विजयी शुरुआत की थी. महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स 3 बार आईपीएल खिताब जीत चुकी है जबकि दिल्ली कैपिटल्स अभी भी अपने पहले खिताब के लिए जद्दोजहद कर रही है.

ये भी पढ़ें- CSK vs DC, Dream 11: शिखर धवन पर लग रही है सबसे बड़ी बोली, धोनी और ताहिर भी अव्वल

चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल में कुल 21 बार आमने-सामने हुई हैं, जिनमें से महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई ने 15 मैच जीते हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स को केवल 6 मैचों में जीत मिली है. पिछले सीजन की बात करें तो चेन्नई ने दिल्ली को 3 मुकाबलों में मात दी थी. बताते चलें कि चेन्नई सुपर किंग्स 3 आईपीएल खिताब जीत चुकी है जबकि दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल की एकमात्र ऐसी टीम है जो एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंची है.

ये भी पढ़ेें- शर्मनाक हार के बाद विराट कोहली पर एक और गाज, जानें क्या हुआ

CSK स्क्वॉड
महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, नारायण जगदीशन, कर्ण शर्मा, केदार जाधव, लुंगी एनगिडी, मिचेल सैंटनर, मोनू कुमार, मुरली विजय, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, शार्दुल ठाकुर, सैम कर्रन, पीयूष चावला, जोश हेजलवुड, आर. साईं किशोर

DC स्क्वॉड
श्रेसय अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कगीसो रबाडा, कीमो पॉल, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, संदीप लामिछाने, शिखर धवन, एलेक्स कैरी, शिमरॉन हेटमायर, मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, एनरिक नॉर्टजे, डेनियल सैम्स

Source : News Nation Bureau

dc-vs-csk ipl csk chennai-super-kings. delhi-capitals ipl-2020 dc ipl-13 indian premier league Head to Head Records CSK vs DC Head to Head Head to Head
Advertisment
Advertisment
Advertisment