CSK vs RR Pitch Report : आईपीएल 2024 का 61वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को जीतने के साथ ही राजस्थान की टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, जबकि चेन्नई हर हाल में जीतकर अंतिम-4 की ओर एक कदम बढ़ाना चाहेगी. जीते कोई भी, लेकिन ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि दोनों ही टॉप क्लास टीमें हैं. तो आइए इस मैच से पहले आपको चेपॉक स्टेडियम की पिच के बारे में जान लेते हैं. यहां किसे मदद मिलने वाली है...
कैसी रहेगी चेपॉक स्टेडियम की पिच?
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां कि पिच की बात करें, तो ये गेंदबाजों के लिए काफी अनुकूल रही है, क्योंकि यहां स्पिनरों को अच्छा टर्न और बाउंस मिलता है और तेज गेंदबाजों को इस पिच पर पेस में बहुत ज्यादा वेरियेशंस करने का अच्छा मौका मिलता है.
इसमें बल्लेबाजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में बल्लेबाजों को पावरप्ले का फायदा उठाना चाहिए, ताकि एक डिफेंडेबल टोटल खड़ा कर सकें. इस मैदान का औसतन स्कोर 170 रनों का है. आंकड़ों कि मानें तो यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा सफलता मिलती है. इसलिए टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला अच्छा साबित हो सकता है.
कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम?
रविवार की दोपहर चेन्नई और राजस्थान के बीच मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेला जाने वाला है. इस मैच पर बारिश का हल्का साया है. फॉरकास्ट की मानें, तो दोपहर मेें 24% बारिश के चांसेस हैं. वहीं, आसमान पर बादल छाए रहेंगे. तापमान 34 डिग्री से 29 डिग्री तक रह सकता है. हवा 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 73 से 78 प्रतिशत रह सकती है. बारिश के चांसेस काफी कम हैं. ऐसे में फैंस को चेन्नई और राजस्थान के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है.
ये भी पढ़ें : CSK vs RR Dream11 Prediction : चेन्नई और राजस्थान मैच में इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं अपनी ड्रीम11 टीम, इसे चुनें कप्तान
Source : Sports Desk