KKR vs SRH Weather Report : कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला रविवार रात खेला जाएगा. ये महामुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस हाईवोल्टेज मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, जिसे जीतने वाली टीम खिताब अपने नाम करेगी. शनिवार को चेन्नई में काफी बारिश हो रही है. ऐसे में आइए जान लेते हैं कि रविवार को चेन्नई का मौसम कैसा रहने वाला है? कहीं खराब मौसम मैच में खलल तो नहीं डालेगा...
कैसा रहेगा चेन्नई का मौसम?
केकेआर और एसआरएच के बीच रविवार को चेन्नई में बारिश की कोई संभावना नहीं है. आसमान पर बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की प्रिडिक्शन नहीं है, जो यकीनन क्रिकेट फैंस के लिए बहुत ही अच्छी खबर है. संडे को चेन्नई का अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री तक रहने की उम्मीद है. हवा 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 61% तक रह सकती है. अब बारिश नहीं होगी, तो तय है कि दोनों टीमों के बीच एक हाईवोल्टेज मैच होगा, जिसका फैंस लुत्फ उठाएंगे.
BCCI ने रखा है रिजर्व डे
26 मई को अगर बारिश की वजह से मैच रद्द हुआ तो वह मुकाबला रिजर्व डे के दिन 27 मई को खेला जाएगा. इस बार आईपीएल के प्लेऑफ के सभी मुकाबलों के लिए रिजर्व डे का प्रावधान किया गया था. आपको बता दें, IPL 2023 के फाइनल मैच में बारिश ने खलल डाला था और मुकाबला रिजर्व डे तक पहुंच गया था. 2 दिन तक चले उस फाइनल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की थी.
बारिश धुला मैच तो किसे मिलेगी ट्रॉफी?
कोलकाता और हैदराबाद के बीच खेला जाने वाला फाइनल मैच में अगर बारिश ने खलल डाला, तो 5-5 ओवर का मैच कराने की कोशिश की जाएगी. यदि यह भी संभव नहीं हो पाया तो सुपर ओवर से मैच का रिजल्ट निकाला जाएगा. अगर बारिश के कारण ये भी पॉसिबल नहीं हुआ, तो फिर फैसला अंक तालिका में उपर रहने वाली टीम को विजेता घोषित कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें : KKR vs SRH : कोलकाता और हैदराबाद के फाइनल मैच में ऐसे चुनें बेस्ट ड्रीम11 टीम, इन्हें बनाएं कैप्टन
Source : Sports Desk