Advertisment

CA से लिन ने कहा, आप हमारी IPL आय के हिस्से से चार्टर्ड प्लेन की व्यवस्था करेंगे

मॉरिसन ने भारत से प्रत्यक्ष उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की . इस घोषणा के तहत वाणिज्यिक और सरकार की प्रत्यावर्तन सेवाएं और देश से कनेक्टिंग उड़ानों का उपयोग 15 मई तक नहीं किया जा सकेगा.

author-image
Shailendra Kumar
New Update
Chris Lynn

क्रिस लिन( Photo Credit : @IPL)

Advertisment

मुम्बई इंडियंस के लिए खेलने वाले आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज क्रिस लिन ने कहा है कि उन्होंने क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) से आईपाएल-14 की समाप्ति के बाद उन्हीं पैसों से चार्टर्ड प्लेन किराए पर लेने को कहा है, जो उसे आईपीएल में खेलने के बदले खिलाड़ियों को मिलने वाली फीस के एक हिस्से के रूप में मिलता है. लिन ने न्यूज कॉर्प मीडिया को बताया, मैंने यह संदेश भेजा है कि जैसा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया हर आईपीएल अनुबंध का 10 प्रतिशत लेता है, क्या ऐसा हो सकता है कि आईपीएल खत्म होने के बाद हम इस पैसे को चार्टर्ड फ्लाइट पर खर्च कर सकें.

यह भी पढ़ें : भारत में कोरोना की स्थिति पर बोले मोर्गन, दूर से देखना अच्छा नहीं

इससे पहले आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा कि आईपीएल में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वतन लौटने के लिए अपनी खुद की व्यवस्था करनी होगी, क्योंकि उन्होंने निजी तौर पर भारत की यात्रा की है. द गार्जियन ने मॉरिसन के हवाले से लिखा है, उन्होंने निजी तौर पर वहां की यात्रा की है. यह एक ऑस्ट्रेलियाई दौरे का हिस्सा नहीं था. वे अपने संसाधनों के तहत हैं और वे उन संसाधनों का भी उपयोग करेंगे, मुझे यकीन है. उन्हें अपनी व्यवस्था के अनुसार ऑस्ट्रेलिया लौटना होगा.

मॉरिसन ने भारत से प्रत्यक्ष उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की . इस घोषणा के तहत वाणिज्यिक और सरकार की प्रत्यावर्तन सेवाएं और देश से कनेक्टिंग उड़ानों का उपयोग 15 मई तक नहीं किया जा सकेगा.

यह भी पढ़ें : तेज गेंदबाज नटराजन की घुटने की हुई सफल सर्जरी

आईपीएल के मौजूदा 14वें सीजन में 30 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं उनमें से तीन तो स्वदेश भी लौट आए हैं जबकि बाकी अभी लीग में खेल रहे हैं. टूर्नामेंट में बायो सिक्योर बबल में सभी को सुरक्षित रखने के उनके प्रयासों के लिए हम बीसीसीआई और आईपीएल को धन्यवाद देते हैं.

इससे पहले, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने मंगलवार को कहा कि आईपीएल में खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को वतन लौटने के लिए अपनी खुद की व्यवस्था करनी होगी, क्योंकि उन्होंने निजी तौर पर भारत की यात्रा की है.

यह भी पढ़ें : DC vs RCB Live: आरसीबी ने 18 ओवर में बनाए 139 रन,5 विकेट

द गार्जियन ने मॉरिसन के हवाले से लिखा है, उन्होंने निजी तौर पर वहां की यात्रा की है. यह एक ऑस्ट्रेलियाई दौरे का हिस्सा नहीं था. वे अपने संसाधनों के तहत हैं और वे उन संसाधनों का भी उपयोग करेंगे, मुझे यकीन है. उन्हें अपनी व्यवस्था के अनुसार ऑस्ट्रेलिया लौटना होगा.

 

HIGHLIGHTS

  • भारत छोड़ सकते हैं वार्नर, स्मिथ जैसे शीर्ष ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर
  • खिलाड़ियों की मदद के लिए सीए भारत सरकार के साथ संपर्क में
  • 'IPL में खेल रहे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को अपने दम पर वापस आना होगा'
ipl-2021 ipl आईपीएल-2021 vivo-ipl-2021 ca Chris Lynn सीए corona vius बेकाबू कोरोना कोरोन वायरस IPL revenue share क्रिस लिन क्रिकेट आस्ट्रेलिया
Advertisment
Advertisment