Commentators Salary In IPL: दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल पर सबकी नजर रहती है. फिलहाल टूर्नामेंट का 17वां सीजन खेला जा रहा है. आईपीएल में कमेंटेटर्स का भी अहम किरदार है. पिछले सालों से हिंदी इंग्लिश सहित 13 भाषाओं में ब्रॉडकास्ट होता है. जब क्रिकेटर्स पर फ्रेंचाइजियों इतने पैसे लुटाती हैं, तो जाहिर है कि आईपीएल में कमेंट्री करने वालों को भी मोटी रकम मिलती है. तो आइए आज आपको बताते हैं कि आईपीएल में कमेंटेर्स की सैलरी कितनी होती है...
नवजोत सिंह सिद्धू ने बताई थी अपनी सैलरी?
IPL 2024 में नवजोत सिंह सिद्धू की कमेंट्री बॉक्स में वापसी हुई. वह 10 साल बाद लौटे और एक बार फिर वह शेरो-शायरी वाले अंदाज में कमेंट्री कर फैंस का दिल जीत रहे हैं. सीजन के शुरू होने के वक्त पर ही सिद्धू ने अपनी सैलरी बताई थी. एक खबर के मुताबिक, सिद्धू ने कहा था कि, "पूरे टूर्नामेंट के लिए 60-70 लाख रुपये से मुझे आईपीएल में प्रतिदिन 25 लाख मिलने लगे. संतुष्टि पैसे से नहीं थी, संतुष्टि यह थी कि समय उड़ जाएगा, यह सुंदर था."
IPL में कमेंटेटर्स को सैलरी कौन देता है?
आईपीएल में कमेंटेटर्स की सैलरी बताने से पहले आपको ये बताते हैं कि इन्हें सैलरी कौन देता है. दरअसल, ब्रॉडकास्टर्स अपने लिए कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स को सैलरी देते हैं. वहीं, इसमें बीसीसीआई की ओर से भी कुछ कमेंटटर होते हैं, जो डगआउट में कमेंट्री कहते हैं. उन्हें बोर्ड की तरफ से सैलरी दी जाती है.
कितनी होती है कमेंटेटर्स की सैलरी?
कमेंटेटर्स को ब्रॉडकास्टर काफी अच्छी सैलरी देते हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर लीग है और इससे ब्रॉडकास्टर्स की भी खूब कमाई होती है. ऐसे में वह अपने लिए बेस्ट कमेंटेटर्स रखते हैं, ताकि फैंस को मैच का बेहतर अनुभव दे पाएं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो
IPL 2024 कमेंटेटर्स की सैलरी
डगआउट पैनल : $520,000 से $750,000 (लगभग 4 करोड़ से 6 करोड़)
इंग्लिश पैनल : $252,000 से $550,000 (लगभग 2 करोड़ से 4.5 करोड़)
हिंदी पैनल : $82,000 से $370,000 (लगभग 65 लाख से 3 करोड़)
क्षेत्रीय पैनल : $82,000-1,55,000 (लगभग 65 लाख से सवा करोड़)
ये भी पढ़ें : मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ बाद में क्या होता है? जान लेंगे तो सपने में भी ऐसा करने की नहीं सोचेंगे
Source : Sports Desk
Commentators Salary: IPL में कमेंटेटर्स पर होती है पैसों की बरसात, एक सीजन में कमा लेते हैं ₹60000000
Commentators Salary In IPL: क्या आपको पता है आईपीएल में कमेंट्री करने वाले दिग्गजों को सैलरी के रूप में कितने पैसे मिलते हैं? जानकर आपको लगने वाला है झटका...
Follow Us
Commentators Salary In IPL: दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल पर सबकी नजर रहती है. फिलहाल टूर्नामेंट का 17वां सीजन खेला जा रहा है. आईपीएल में कमेंटेटर्स का भी अहम किरदार है. पिछले सालों से हिंदी इंग्लिश सहित 13 भाषाओं में ब्रॉडकास्ट होता है. जब क्रिकेटर्स पर फ्रेंचाइजियों इतने पैसे लुटाती हैं, तो जाहिर है कि आईपीएल में कमेंट्री करने वालों को भी मोटी रकम मिलती है. तो आइए आज आपको बताते हैं कि आईपीएल में कमेंटेर्स की सैलरी कितनी होती है...
नवजोत सिंह सिद्धू ने बताई थी अपनी सैलरी?
IPL 2024 में नवजोत सिंह सिद्धू की कमेंट्री बॉक्स में वापसी हुई. वह 10 साल बाद लौटे और एक बार फिर वह शेरो-शायरी वाले अंदाज में कमेंट्री कर फैंस का दिल जीत रहे हैं. सीजन के शुरू होने के वक्त पर ही सिद्धू ने अपनी सैलरी बताई थी. एक खबर के मुताबिक, सिद्धू ने कहा था कि, "पूरे टूर्नामेंट के लिए 60-70 लाख रुपये से मुझे आईपीएल में प्रतिदिन 25 लाख मिलने लगे. संतुष्टि पैसे से नहीं थी, संतुष्टि यह थी कि समय उड़ जाएगा, यह सुंदर था."
IPL में कमेंटेटर्स को सैलरी कौन देता है?
आईपीएल में कमेंटेटर्स की सैलरी बताने से पहले आपको ये बताते हैं कि इन्हें सैलरी कौन देता है. दरअसल, ब्रॉडकास्टर्स अपने लिए कमेंट्री करने वाले कमेंटेटर्स को सैलरी देते हैं. वहीं, इसमें बीसीसीआई की ओर से भी कुछ कमेंटटर होते हैं, जो डगआउट में कमेंट्री कहते हैं. उन्हें बोर्ड की तरफ से सैलरी दी जाती है.
कितनी होती है कमेंटेटर्स की सैलरी?
कमेंटेटर्स को ब्रॉडकास्टर काफी अच्छी सैलरी देते हैं. ये बात किसी से छिपी नहीं है कि आईपीएल दुनिया की सबसे अमीर लीग है और इससे ब्रॉडकास्टर्स की भी खूब कमाई होती है. ऐसे में वह अपने लिए बेस्ट कमेंटेटर्स रखते हैं, ताकि फैंस को मैच का बेहतर अनुभव दे पाएं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो
IPL 2024 कमेंटेटर्स की सैलरी
डगआउट पैनल : $520,000 से $750,000 (लगभग 4 करोड़ से 6 करोड़)
इंग्लिश पैनल : $252,000 से $550,000 (लगभग 2 करोड़ से 4.5 करोड़)
हिंदी पैनल : $82,000 से $370,000 (लगभग 65 लाख से 3 करोड़)
क्षेत्रीय पैनल : $82,000-1,55,000 (लगभग 65 लाख से सवा करोड़)
ये भी पढ़ें : मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ बाद में क्या होता है? जान लेंगे तो सपने में भी ऐसा करने की नहीं सोचेंगे
Source : Sports Desk