Captain of RCB in IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए जब रिटेंशन लिस्ट जारी की गई. उस समय आरसीबी की लिस्ट में फाफ डु प्लेसिस का नाम नहीं था. ऑक्शन में भी आरसीबी ने फाफ के लिए RTM का इस्तेमाल नहीं किया. साथ ही किसी ऐसे खिलाड़ी को नहीं खरीदा जिसे टीम का अगला कप्तान बनाया जा सके. ऐसे में टीम का अगला लीडर कौन होगा. इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं जारी हैं. इन चर्चाओं में हाल ही में आए एक बयान ने और गर्माहट ला दी है.
ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान
आईपीएल 2025 में आरसीबी की कप्तानी को लेकर टीम के पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलयर्स ने बड़ा बयान दिया है. डीविलयर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, 'आरसीबी ने ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार, क्रुणाल पांड्या और जितेश शर्मा को खरीदा है. इन सभी के पास कप्तानी का अनुभव तो है लेकिन बतौर कप्तान उनकी चर्चा नहीं है. ऐसे में मुझे लगता है कि टीम अगले सीजन में कप्तानी विराट कोहली को ही सौंपेगी. हालांकि इस पर फिलहाल कोई आधिकारिक फैसला नहीं आया है.'
पहले हो चुकी है चर्चा
विराट कोहली को लेकर कुछ महीने पहले एक खबर आई थी. इसके मुताबिक विराट ने खुद ही एक बार फिर से आरसीबी की कप्तानी की इच्छा मैनेजमेंट से जाहिर की है और मैनेजमेंट उनकी बात को लगभग मान चुका है. शायद इसी वजह से किसी दूसरे कप्तानी के विकल्प वाले खिलाड़ी पर टीम ने बोली नहीं लगाई. चर्चा थी कि केएल राहुल को टीम खरीदेगी और उन्हें अपना अगला कप्तान बना सकती है लेकिन केएल राहुल में टीम ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई और अब वे डीसी से जुड़ चुके हैं.
कप्तानी का लंबा अनुभव
विराट कोहली 2013 से लेकर 2021 तक आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं. उनकी कप्तानी में टीम ने 2016 का फाइनल खेला था जिसमें टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 2021 में भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने के साथ ही उन्होंने आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ दी थी. 2022 से लेकर 2024 तक फाफ डु प्लेसिस टीम के कप्तान थे.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: किस्मत के साथ कनेक्शन भी, KKR के कप्तान बनेंगे वेंकटेश अय्यर !
ये भी पढ़ें- Glenn Phillips: फिल्डर है या चिड़िया, ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से पकड़ा असंभव कैच, देखें Video
ये भी पढ़ें- Harry Brook: मेगा ऑक्शन में मिले करोड़ो रुपये का हैरी ब्रूक ने मनाया जश्न, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ा विस्फोटक शतक