IPL 2025:धमाकेदार होगा मेगा ऑक्शन, इन 17 देशों के खिलाड़ियों पर लगेगी बोली, यहां देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार भारत के अलावा 16 देशों से 1575 खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया है. आइए जानते हैं किस देश से कितने खिलाड़ी आ रहे हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ipl 2025 mega auction updates in hindi

Country-Wise Breakdown Of Players Registered For IPL 2025 mega auction FULL LIST HERE

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन की तारीखों का ऐलान हो चुका है. 14 और 15 नवंबर को खिलाड़ियों पर जेद्दा में बोली लगेगी. इस बार 1575 खिलाड़ियों ने नीलामी के लिए नाम ड्राफ्ट किया है, जिसमें 1,165 भारतीय और 409 विदेशी क्रिकेटर हैं. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि किस देश के सबसे अधिक खिलाड़ी इस बार नीलामी में उतरने वाले हैं? आइए आपको पूरी लिस्ट के बारे में बताते हैं...

किन देशों के खिलाड़ियों ने नाम किया ड्राफ्ट

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में भारत के अलावा कुल 16 देशों के खिलाड़ियों ने अपने नाम ड्राफ्ट किए हैं. विदेशी खिलाड़ियों में सबसे अधिक साउथ अफ्रीका से IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया है. अफ्रीका से कुल 91 प्लेयर्स इस बार नीलामी में उतर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया से 76 और इंग्लैंड से 52 प्लेयर्स ने अपने नाम ड्राफ्ट किए हैं. 

विदेशी खिलाड़ी - दक्षिण अफ्रीका (91), ऑस्ट्रेलिया (76), इंग्लैंड (52), वेस्टइंडीज (33), अफगानिस्तान (29), न्यूजीलैंड (39), श्रीलंका (29), बांग्लादेश (13), नीदरलैंड्स (12), यूएसए (10), आयरलैंड (9), जिम्बाब्वे (8), कनाडा (4), स्कॉटलैंड (2), यूएई (1) और इटली (1).

1575 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 1,575 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसमें 1,165 भारतीय और 409 विदेशी क्रिकेटर हैं. खिलाड़ी पूल में 320 कैप्ड और 1,224 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. सहयोगी देशों के 30 खिलाड़ियों ने भी नीलामी के लिए पंजीकरण कराया. इस बार इटली से भी एक खिलाड़ी ने अपना नाम ड्राफ्ट किया है, जिसकी क्रिकेट के गलियारों में खूब चर्चा है.

204 खिलाड़ियों पर लग सकती है बोली

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले 10 टीमों ने मिलकर कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. नतीजन, अब 204 स्लॉट्स खाली हैं, जिसके लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. आपको बता दें, एक टीम में ज्यादा से ज्यादा 25 खिलाड़ी हो सकते हैं, इसलिए मेगा ऑक्शन में अधिकतम 204 खिलाड़ियों की ब्रिकी हो सकती है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आया 991 विकेट लेने वाला धाकड़ गेंदबाज, फिर भी इस कारण नहीं मिलेगा उसे खरीददार

ये भी पढ़ें: IPL 2025: कौन हैं 24 साल के थॉमस जैक ड्रेका? मेगा ऑक्शन में जिसके रजिस्ट्रेशन की है सबसे ज्यादा चर्चा

sports news in hindi IPL 2025 ipl ipl-updates indian premier league IPL 2025 mega auction Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 आईपीएल
Advertisment
Advertisment
Advertisment