Advertisment

MS Dhoni के चहेता पूरी तरह से हुआ फिट, Team India में वापसी करने के लिए है तैयार

Indian Pacer Deepak Chahar : भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर पूरी तरह फिट हो चुके हैं. दीपक ने फिट होने के बाद कहा कि वो टीम में वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Deepak Chahar MS Dhoni

Dhoni के चहेता पूरी तरह से हुआ फिट, टीम में वापसी करने के लिए है तैयार( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Indian Pacer Deepak Chahar Fully Fit : इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले भारतीय स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर इंजरी से उबर चुके हैं और अब वह टीम इंडिया में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. चाहर ने कहा कि इजरी खिलाड़ियों के हाथ में नहीं होती है. चाहर ने भारत के लिए आखिरी मैच दिसंबर, 2022 में खेला था. उन्हें आईपीएल 2023 के दौरान हैमस्ट्रिंग और बैक इंजरी हुई थी, जिसके बाद उन्होंने टूर्नामेंट में 6 मैच भी मिस किए थे. 

दीपक चाहर अक्सर अपनी इंजरी से परेशान रहते हैं. इंजरी के चलते वह आईपीएल 2022 के पूरे सीजन से भी बाहर थे. इंजरी से रिकवर होने के बाद चाहर ने न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ से बात करते हुए कहा, 'एक खिलाड़ी को इंजरी से निराश नहीं होना चाहिए. ये चीजें खिलाड़ी के हाथ में नहीं होती हैं. फिलहाल मेरी प्राथमिकता फिट रहना और टीम के लिए उपलब्ध रहना है. जब भी मुझे मौका मिलेगा तो मैं टीम के लिए अपने बेस्ट दूंगा.'

यह भी पढ़ें: Cheteshwar Pujara : इंग्लैंड में सस्पेंड होने पर चेतेश्वर पुजारा ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानें किस बात की मिली सजा

भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, 'मेरे केस में ऐसा भी कहा जा सकता कि मेरा वक्त खराब चल रहा था. पिछले साल मुझे बैक इंजरी हुई, जो तेज गेंदबाज के लिए गंभीर है, लेकिन अब मैं पूरी तरह फिट हूं. मैं मौजूदा वक्त में अपनी गेंदबाजी से खुश हूं. मैं टीम इंडिया में वापसी करने की कोशिश कर रहा हूं. मैंने हाल ही में राजस्थान प्रीमियर लीग टूर्नामेंट खेला. रविवार तक, मैं नेशनल क्रिकेट एकेडमी में था. मैं भारतीय टीम के साथ प्रैक्टिस कर रहा थ, जो एशियन गेम्स के लिए चाइन जा रही है.'

वर्ल्ड कप जीतने की है इच्छा

वर्ल्ड कप जीतना हर क्रिकेटर का सपना होता है. इसी तरह दीपक चाहर का भी है. वह भी अपने करियर में एक बार वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं. अब तक भारत के लिए 13 वनडे और 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले चुके हैं. चाहर ने कहा, 'एक क्रिकेटर का सपना वर्ल्ड कप खेलना और देश के लिए उसे जीतने का होता है. जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं इसे पूरा करने की कोशिश करूंगा.'

Team India MS Dhoni Indian Cricket team indian-premier-league-2024 ipl csk आईपीएल deepak-chahar IPL 2024 indian premier league indian team दीपक चाहर Indian pacer Deepak Chahar Deepak Chahar is Fully Fit
Advertisment
Advertisment
Advertisment