IPL 2025 Mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली नीलामी में कई ऐसे खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं जिनके लिए कई टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है. ऐसा ही एक बल्लेबाज जिसका आईपीएल रिकॉर्ड बेहतरीन है उसके लिए सीएसके और आरसीबी के बीच कड़ी टक्कर हो सकती है. ऐसा भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का भी मानना है.
इस बल्लेबाज के लिए CSK और RCB के बीच टक्कर
24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने वाली नीलामी में सीएसके और आरसीबी के बीच केएल राहुल के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. ऐसा भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है. गावस्कर के मुताबिक, राहुल एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक साथ कई विकल्प देते हैं. वे कप्तानी और विकेटकीपिंग के विकल्प तो हैं ही किसी भी ऑर्डर पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. दोनों ही टीमों के एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश है जो एक बेहतरीन बल्लेबाज होने के साथ ही कप्तानी और विकेटकीपिंग का विकल्प दे. राहुल ये सारे विकल्प उपलब्ध कराते हैं और इसी वजह से इन दोनों टीमो के बीच राहुल के लिए जंग दिख सकती है.
RCB में जाने की संभावना
हालांकि तमाम रिपोर्टों में ये दावा किया गया है और खुद केएल राहुल ने भी आरसीबी की तरफ से खेलने की इच्छा जताई है. राहुल बेंगलोर के लोकल बॉय हैं, भारतीय टीम का बड़ा चेहरा हैं, कप्तानी का अनुभव है और एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. ऐसे ही क्रिकेटर की तलाश आरसीबी को है. राहुल पूर्व में आरसीबी का हिस्सा रह भी चुके हैं. इसलिए ऐसी संभावना है कि आरसीबी ऑक्शन में उनके लिए सबसे बड़ी बोली लगा सकती है.
IPL रिकॉर्ड है बेहतरीन
केएल राहुल का IPL रिकॉर्ड बेहतरीन है. 2013 से 2024 के बीच 132 मैचों में 4 शतक और 37 अर्धशतक लगाते हुए वे 134 से उपर की स्ट्राइक रेट और 45.47 की औसत से 4683 रन बना चुके हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 132 है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बेस प्राइस कुछ लाख, लेकिन मेगा ऑक्शन में इन 6 अनकैप्ड भारतीयों पर बरसेगा करोडों, पिछले सीजन किया था धमाका
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 3 साल बाद अपनी गलती सुधारेगी RCB, इस दिग्गज को खरीदने के लिए ऑक्शन में लगा देगी पूरी ताकत
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: गौतम गंभीर की वजह से फिर नहीं हो पाएगा इस खिलाड़ी का डेब्यू, 3 साल से टीम से हो रहा अंदर-बाहर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रोहित शर्मा या विराट कोहली, किसके नाम लिखा जाएगा ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड, कोई और आसपास भी नहीं