Advertisment

IPL 2025: इस भारतीय ऑलराउंडर के लिए ऑक्शन में RCB और CSK के बीच हो सकती है सीधी टक्कर, 15 करोड़ तक जा सकती है बोली

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली नीलामी में इस भारतीय ऑलराउंडर के लिए आरसीबी और सीएसके के बीच सीधी टक्कर हो सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
CSK and RCB can fight for Washington Sundar in IPL 2025 mega auction

IPL 2025: इस भारतीय ऑलराउंडर के लिए ऑक्शन में RCB और CSK के बीच हो सकती है सीधी टक्कर (Image- Social )

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन 24 औऱ 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में होने वाला है. मेगा ऑक्शन में इस बार कई भारतीय खिलाड़ियों पर नजर रहने वाली है. फैंस के बीच उत्सुकता ये है कि इस बार मेगा ऑक्शन में किस खिलाड़ी पर कितना पैसा बरसेगा और कौन सा खिलाड़ी आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बन सकता है. ऑक्शन में एक भारतीय ऑलराउंडर पर सीएसके और आरसीबी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. ये ऑलराउंडर हैं वाशिंगटन सुंदर. 

सीएसके (CSK)

सीएसके नीलामी में ऐसे खिलाड़ी की तलाश में होगी जो गेंद और बल्ले से मैच का रुख अपने पक्ष में मोड़ने की क्षमता रखता हो. वाशिंगटन सुंदर इस रोल में फिट बैठते हैं. वे गेंद और बल्ले से मैच न सिर्फ आईपीएल बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जिताते रहे हैं. वे तमिलनाडु के ही हैं और चेन्नई में खेलने का उनके पास लंबा अनुभव है. सीएसके को एक ऐसा खिलाड़ी भी चाहिए जो भविष्य में जडेजा की जगह ले सके. वाशिंगटन इन सभी जरुरतों को पूरा करते हैं और सीएसके उनके लिए 15 करोड़ तक जा सकती है.

आरसीबी (RCB)

आरसीबी भी वाशिंगटन सुंदर पर बड़ी बोली लगा सकती है. सुंदर जैसे ऑलराउंड क्षमता वाले खिलाड़ी की आरसीबी को तलाश है. सुंदर आरसीबी के लिए पूर्व में खेल चुके हैं और विराट कोहली के करीब हैं. इसलिए आरसीबी सुदंर के लिए बड़ी फाइट कर सकती है. 25 साल के सुंदर आरसीबी का भविष्य हो सकते हैं. ऐसे में ये टीम भी इस ऑलराउंडर के लिए 15 करोड़ तक की बोली लगा सकती है.

करियर 

वाशिंगटन सुंदर 2017 से आईपीएल खेल रहे सुंदर ने अबतक पुणे, आरसीबी और एसआरएच के लिए खेला है. उन्हें इस बार एसआरएच ने रिटेन नहीं किया है. उन्हें बैटिंग का बहुत कम मौका मिलता है. 60 मैचों की 40 पारी में वे 378 रन बना सके हैं वहीं 37 विकेट भी उनके नाम है. 

ये भी पढे़ें-   Babar Azam: डेविड वॉर्नर और एडम गिलक्रिस्ट ने उड़ाया बाबर आजम का मजाक, कही ऐसी बात जो पाकिस्तानियों को नहीं आएगी पसंद

ये भी पढ़ें-  IND vs AUS: शुभमन गिल पर्थ टेस्ट से बाहर, इन 2 बल्लेबाजों को BCCI दे सकती है स्कवॉड में मौका

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: केएल राहुल बने दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा, 18 करोड़ मिले, RCB दे रही थी सिर्फ 10 करोड़

IPL 2025 csk ipl-news-in-hindi rcb IPL 2025 mega auction Washington Sundar
Advertisment
Advertisment
Advertisment