/newsnation/media/media_files/2025/04/04/ADvt14hryn1dGOttKYpS.jpg)
CSK vs DC: सीएसके अपने 11 में कर सकती है ये दो बड़े बदलाव, जे ओवर्टन और विजय शंकर जाएंगे बाहर? Photograph: (X)
CSK vs DC: चेन्नई में स्थित एम चिदंबरम स्टेडियम सीएसके बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले की मेजबानी करेगा. दिल्ली दो मैचों में दो जीत के साथ आत्मविश्वास से भरी हुई होगी. वहीं पिछली दो हार से चेन्नई की टीम के हौसले पस्त होंगे. ऐसे में वह आगामी मुकाबले में जीतने की भरपूर कोशिश करेगी. दिल्ली के खिलाफ मैच में चेन्नई सुपर किंग्स अपने अंतिम-11 में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है.
ये दो बाहर जा सकते हैं
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सीएसके ऑलराउंडर विजय शंकर और जेमी ओवर्टन को बेंच पर बिठा सकती है. पिछले मैच में शंकर 6 गेंदों पर महज 9 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दूसरी तरफ ओवर्टन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने गेंदबाजी में दो ओवर में 30 रन लुटाए. उन्हें एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. वहीं बल्लेबाजी में वह 4 गेंदों पर 11 रन बनाने में सफल रहे.
इनकी हो सकती है एंट्री
अगले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ओपनर डेवन कॉनवे को उतार सकती है. बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं रचिन रविंद्र नंबर-तीन पर बैटिंग करने आ सकते हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. युवा खिलाड़ी विजय शंकर को रिप्लेस कर सकते हैं. वह खलील अहमद और मथीशा पथिराना के साथ तीसरे पेसर की भूमिका निभा सकते हैं.
अंक तालिका में हाल
आईपीएल 2025 के अंक तालिका की बात करें तो सीएसके फिलहाल दो अंकों के साथ आठवें पायदान पर मौजूद है. उन्होंने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्हें एक जीत मिली है. वहीं चेन्नई को लगातार दो मैचों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में उन्हें घरेलू परिस्थितियों का अधिक लाभ मिलेगा. ऋतुराज गायकवाड़ की टीम इस मुकाबले को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: लगातार दो मैचों में 2 फिफ्टी ठोक नाबाद रहने वाला इकलौता खिलाड़ी , 200 के स्ट्राइक रेट से ठोके 149 रन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 बल्लेबाजों ने इस सीजन ठोके हैं सबसे ज्यादा चौके, जॉस बटलर समेत ये धाकड़ प्लेयर्स शामिल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मिचेल स्टार्क को खरीदना दिल्ली के लिए बना फायदे का सौदा, दो मैचों में 8 विकेट चटका चुके हैं घातक पेसर
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अपने डेब्यू सीजन में कमाल कर रहे हैं ये 5 युवा खिलाड़ी, आईपीएल 2025 में सबका ध्यान किया आकर्षित