IPL 2025: सीएसके इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब 5 बार जीत चुकी है. आईपीएल 2025 के लिए टीम जब उतरेगी तो उनका लक्ष्य छठी बार खिताब पर कब्जा करना होगा. लेकिन उस लक्ष्य को पाने की तैयारी टीम मेगा ऑक्शन से करेगी और एक ऐसे बल्लेबाज पर दाव लगा सकती है जो टीम में रैना और रायडू की कमी को पूरा कर सकता है.
रैना और रायडू के विकल्प की तलाश
सीएसके के इतिहास में सुरेश रैना और अंबाती रायडू दो ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जो टीम के मीडिल ऑर्डर की जान रहे हैं. रैना ने तो 2 साल गुजरात लायंस छोड़ अपना पूरा करियर ही सीएसके के साथ बिताया है और टीम के लिए अभी शीर्ष स्कोरर हैं. वे टीम की बल्लेबाजी की रीढ़ हुआ करते थे अकेले दम उन्होंने टीम को कई मैच जीताए. उनके बाद कुछ समय तक अंबाती रायडू ने टीम के मीडिल ऑर्डर को संभाला लेकिन 2023 में उन्होंने भी संन्यास लिया था. इन दोनों बल्लेबाजों का बेहतर विकल्प टीम अभी भी नहीं ढूंढ पाई है. ऐसे में मेगा ऑक्शन में इस बल्लेबाज पर बड़ा दाव लगा सकती है.
इस बल्लेबाज पर सीएसके लगाएगी दाव
आईपीएल 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली नीलानी में सीएसके धुंरधर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी पर बड़ा दाव लगा सकती है. राहुल टॉप ऑर्डर और मीडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं और समय के हिसाब से अपनी बैटिंग की रफ्तार बढ़ा सकते हैं. वे फिट भी हैं और अगले 3-4 साल आराम से टीम के लिए खेल सकते हैं. वे पूर्व में पुणे, केकेआर और एसआरएच के खेलते हुए अपनी क्षमता दिखा चुके हैं. ऐसे में वे ऑक्शन में सीएसके के लिए वो श्रेष्ठ विकल्प हैं जो उसके पुराने दिग्गजों की कमी पूरी कर सकते हैं.
करियर
33 साल के राहुल 2017 से आईपीएल खेल रहे हैं. 95 मैचों में 12 फिफ्टी लगाते हुए वे 2236 रन बना चुके हैं. उनका टॉप स्कोर 93 है जबकि स्ट्राइक रेट 139 से उपर रहा है.
ये भी पढ़ें- Virender Sehwag: 34 चौके, 2 छक्के, वीरेंद्र सहवाग के बेटे ने मचाई तबाही, सिर्फ इतनी गेंदों पर ठोका दोहरा शतक
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB को अगर बनना है चैंपियन तो मेगा ऑक्शन में इन 5 खिलाड़ियों को हर हाल में खरीदना होगा
ये भी पढ़ें- IPL 2025: बाएं हाथ के इन 5 घातक गेंदबाजों के लिए मेगा ऑक्शन में सभी 10 टीमों के बीच दिखेगी जंग