IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा ऑक्शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होना है. इसके लिए बीसीसीआई ने 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. वहीं इस बार का मेगा ऑक्शन काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि फैंस बेसब्री से ये जानने का इतंजार कर रहे हैं कि ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, युजी चहल और मोहम्मद शमी जैसे भारतीय खिलाड़ी आईपीएल 2025 में किस टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. वहीं ऑक्शन में भारतीय ऑलराउंडर वाशिंगटन सुदर की सबसे ज्यादा डिमांड रहने वाली है.
हाल में सुंदर ने किया था कमाल का प्रदर्शन
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले SRH ने वाशिंगटन सुंदर को रिलीज कर दिया था. पिछले सीजन उन्हें खेलने के कम ही मौके मिले थे, लेकिन अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सुंदर की मांग बढ़ने वाली है. दरअसल हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से Washington Sundar की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई. वापसी करते ही सुंदर ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया. उन्होंने IND vs NZ सीरीज में गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी धमाल मचाया, जिसके बाद से ही ऐसा माने जाने लगा कि उन्हें नीलामी में मोटी रकम मिल सकती है.
CSK, RCB, LSG और PBKS लगा सकती है बड़ी बोली
भारतीय स्टार ऑलराउंडर की बात करें तो हार्दिक पांड्या को Mumbai Indians ने रिटेन कर लिया है. जबकि शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा को CSK ने रिटेन किया है. जबकि शार्दुल ठाकुर और विजय शंकर को रिलीज कर दिया गया है और ये लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं. ऐसे में IPL 2025 मेगा ऑक्शन में वाशिंगटन सुंदर पर सबकी नजर रहेगी, क्योंकि इनके पास गेंद और बल्ले दोनों से मैच जिताने की काबिलियत है और ये फॉर्म में भी हैं.
IPL 2025 की नीलामी में CSK, RCB, DC, LSG और PBKS के बीच वाशिंगटन सुंदर को लेकर टक्कर देखने को मिल सकती है. Washington Sundar ने आईपीएल के 60 मैचों की 40 पारी में 378 रन बनाए हैं. जबकि इस दौरान उन्होंने 37 विकेट अपने नाम किया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: CSK की जान थे ये 2 भारतीय ऑलराउंडर, मेगा ऑक्शन में खरीदार मिलना मुश्किल
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ज्यादा पैसे की लालच में भारतीय दिग्गज ने छोड़ा IPL टीम का साथ, ऑक्शन में उठाना पड़ सकता है भारी नुकसान