Advertisment

IPL 2022 : चेन्नई की टीम हारी, लेकिन इस मामले में आगे निकली!

Fair Play Points in IPL 2022 : फेयरप्ले अवार्ड की. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हमेशा से ऐसी टीम जानी जाती है जो भले ही मैच हारे लेकिन मैच खेल भावना से ही खेलती है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
csk in best in this fair play points table ms dhoni ipl 2022

csk in best in this fair play points table ms dhoni ipl 2022( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Fair Play Points in IPL 2022 : आईपीएल 2022 में इस बार नई बात देखने को मिली है. जहां एक तरफ नई टीमें अपने प्रदर्शन से धूम मचा रही हैं वहीं दूसरी तरफ पुरानी टीमें इस खिताब की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) की टीम शामिल हैं. ऐसे में सवाल सभी के मन में उठ रहा है कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ इन दोनों टीमों के साथ कि यह साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा.लेकिन आज हम आपको बट्टे हैं कि टीम भले ही मैच अपने नाम नहीं कर पा रही है पर एक मामले में दूसरी टीमों को टक्कर दे रही है.

हम बात कर रहे हैं फेयरप्ले अवार्ड की. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) हमेशा से ऐसी टीम जानी जाती है जो भले ही मैच हारे लेकिन मैच खेल भावना से ही खेलती है. कभी भी दूसरी टीम के साथ लड़ाई में नहीं पड़ती है. इस आईपीएल की बात करें तो चेन्नई की टीम दूसरे नंबर पर मौजूद है फेयरप्ले की लिस्ट में. पहले नंबर पर राजस्थान की टीम है.

और सभी टीमों की बात करें तो राजस्थान, चेन्नई के बाद तीसरे नंबर पर पंजाब, चौथे पर हार्दिक की गुजरात, पांचवें पर कोलकाता की टीम शामिल है. पॉइंट्स टेबल के जैसे ही मुंबई इंडियंस की टीम फेयरप्ले में भी पिछड़ी हुई नजर आ रही है. टीम छठवें नंबर पर शामिल है. तो ये वो लिस्ट है जिस में कोई भी टीम टॉप पर रहना पसंद करती है.   

ipl ipl-2022 rcb-vs-rr rcb vs rr dream11 prediction rcb vs rr ipl 2022
Advertisment
Advertisment