Advertisment

IPL 2025: प्लान बनाकर धाकड़ स्पिनर्स को खरीदा, इन 3 टीमों के पास हैं सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के बाद कई टीमें पूरी तरह बैलेंस हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन 3 टीमों के बारे में बताते हैं, जिनके पास सबसे अच्छी स्पिन जोड़ी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
jadeja ashwin

IPL 2025

Advertisment

IPL 2025: आईपीएल 2025 नीलामी के बाद कुछ टीमें कमजोर तो कुछ काफी मजबूत दिख रही हैं. नीलामी से टीमों ने एक से बढ़कर एक स्पिन गेंदबाज खरीदा है और अपनी टीम के स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत किया है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको आईपीएल की उन 3 टीमों के बारे में बताते हैं, जिनके पास सबसे खतरनाक ओपनिंग जोड़ी हैं.

IPL 2025 में 3 टीमों के पास सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी

चेन्नई सुपर किंग्स (रविचंद्रन अश्विन-रवींद्र जडेजा)

चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में स्पिन गेंदबाजों के लिए काफी मदद होती है, इसलिए CSK पूरी कोशिश करती है कि उसका स्पिन अटैक हमेशा मजबूत रहे. चेन्नई सुपर किंग्स के पास रवींद्र जडेजा जैसा अनुभवी स्पिनर पहले से ही था और उन्होंने नीलामी से रविचंद्रन अश्विन को भी खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है. ऐसे में अब इस टीम के पास अश्विन और जडेजा जैसी शानदार स्पिन जोड़ी है, जो IPL 2025 में बल्लेबाजों को काफी परेशान करने वाली है.

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स ने IPL 2025 की नीलामी से पहले 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर अपने पास रखा था. फ्रेंचाइजी ने अपनी खतरनाक स्पिन जोड़ी को पहले ही रिटेन करके साथ रख लिया था. जी हां, उन्होंने कैरेबियाई स्टार सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती को रिटेन कर स्पिन डिपार्टमेंट को मजबूत कर लिया. दोनों ही स्पिनर्स बेहतरीन हैं और पिछले सीजन KKR को जीत दिलाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी.

दिल्ली कैपिटल्स

जब आईपीएल की सबसे खतरनाक स्पिन जोड़ी की बात हो रही है, तो उसमें दिल्ली कैपिटल्स का नाम आना तो लाजमी है. इस टीम के पास अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे क्वालिटी स्पिनर मौजूद हैं. IPL 2025 नीलामी से DC ने कुलदीप को खरीदकर अपने साथ जोड़ा. जबकि अक्षर पटेल को फ्रेंचाइजी ने रिटेन करके अपने साथ बरकरार रखा था. दिल्ली की टीम में इस बार कई बड़े बदलाव हुए हैं और टीम की कप्तानी केएल राहुल या फाफ डु प्लेसिस में से किसी एक के हाथ में सौंपी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: IPL Record: आईपीएल में किसने लगाया है सबसे तेज शतक, विराट रोहित नहीं, इस विदेशी के नाम है रिकॉर्ड

ये भी पढ़ें: IPL 2025 Team Owners: RCB से CSK तक... जानिए सभी 10 टीमों के मालिकों के नाम, रईस बिजनेसमैन हैं लिस्ट में शामिल

Indian Premier League 2025 cricket news in hindi ipl IPL 2025 ipl updates in hindi indian premier league Ravi Ashwin
Advertisment
Advertisment
Advertisment