Advertisment

IPL 2023 : CSK मिडिल ओवर की है चैंपियन, 2022 में कर दिया कमाल

CSK IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों की तैयारी पूरी हो चुकी है. टीमों के साथ बीसीसीआई ने भी अपनी कमर कस ली है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
csk make more runs in middle overs ipl 2023

csk make more runs in middle overs ipl 2023( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

CSK IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों की तैयारी पूरी हो चुकी है. टीमों के साथ बीसीसीआई ने भी अपनी कमर कस ली है. लीग के शुरू होने की बात करें तो अप्रैल के पहले हफ्ते में ये लीग शुरू होती हुई नजर आ सकती है. इस बार का आईपीएल फैंस के लिए खास होने जा रहा है. क्योंकि आईपीएल 2023 अपने पुराने रंग में लौट आया है.  आईपीएल की बात हो और धोनी की चेन्नई का जिक्र ना हो ऐसा हो नहीं सकता. धोनी ने अपनी चेन्नई के लिए वो सब कुछ किया है को किसी कप्तान का सपना होता है. सीएसके की खासियत ही इस टीम को बड़ा बनाती है. आज आपको एक स्पेशल बात के बारे में बताते हैं, जो शायद ही चेन्नई के फैंस को इसके बारे में बता होगा.

चेन्नई की जानिए इस खास बात के बारे में

दरअसल टी20 में किसी भी टीम को अगर बड़ा बनना होता है तो बीच के ओवर में कैसे गेम चलता है, ये पता होना चाहिए. चेन्नई की बात करें तो 7 से 15 ओवर के बीच टीम ने सबसे ज्यादा 1007 रन बनाए हैं. वहीं बात 1 से 6 ओवर की करें तो टीम ने 630 रन और 16 से 20 ओवर के बीच 651 रन आईपीएल 2022 में बनाए थे. हालांकि आईपीएल 2022 टीम के लिए ठीक नहीं गया था. लेकिन एक बात तो साफ है कि चेन्नई जिस तरह से अपनी पारी को चलाती है, ये बात इसे बड़ी टीम बनाती है.

2023 की नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ी:

अजिंक्य रहाणे (INR 50 लाख), बेन स्टोक्स (INR 16.25 करोड़), शेख रशीद (INR 20 लाख), निशांत सिंधु (INR 60 लाख), काइल जैमीसन (INR 1 करोड़), अजय मंडल (INR) 20 लाख), भगत वर्मा (INR 20 लाख)।

पर्स बैलेंस: INR 1.5 करोड़

कुल खिलाड़ी स्लॉट उपलब्ध: 0

विदेशी स्लॉट उपलब्ध: 0

आईपीएल 2023 के लिए टीम:

विकेटकीपर: एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड).

बल्लेबाज: रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, अजिंक्य रहाणे.

ऑलराउंडर: मोइन अली (इंग्लैंड), शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस (दक्षिण अफ्रीका), मिचेल सेंटनर (न्यूजीलैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), काइल जैमीसन (न्यूजीलैंड), अजय मंडल, भगत वर्मा, निशांत सिंधु.

गेंदबाज: दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना (श्रीलंका), सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, महेश थीक्षणा (श्रीलंका).

ipl-2023 mi-vs-csk indian premier league csk news indian premier league 2023 MS Dhoni Record in IPL csk dhoni
Advertisment
Advertisment
Advertisment