IPL: इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे महंगी टी 20 लीग है. इस लीग की ब्रैंड वैल्यू साल दर साल बढ़ती जा रही है. लीग में खेलने वाले खिलाड़ियों की फीस में भी बढ़ोत्तरी हो रही है. 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया था. इस ऑक्शन में पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए. 27 करोड़ के साथ ऋषभ पंत लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे हैं जबकि 26.75 करोड़ के साथ श्रेयस अय्यर दूसरे महंगे खिलाड़ी हैं. लीग की शुरुआत 2008 में 10 टीमों के साथ हुई थी. मौजूदा समय में 10 टीमों इसका हिस्सा हैं. आईए जानते हैं कि लीग की टॉप 3 मोस्ट वैल्यूएबल टीमें कौन सी हैं.
RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 2008 से लीग का हिस्सा है और सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक है. टीम की लगातार बढ़ती ब्रैंड वैल्यू का मुख्य कारण विराट कोहली हैं. आरसीबी की ब्रैंड वैल्यू 117 मिलियन डॉलर है.
MI
मुंबई इंडियंस आईपीएल की दूसरी मोस्ट वैल्यूएबल टीम है. एमआई की बढ़ती वैल्यू का कारण रोहित शर्मा रहे हैं. हालांकि रोहित अब टीम के कप्तान नहीं है. इसके बावजूद रोहित, हार्दिक, सूर्या और बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ियों के टीम का हिस्सा होने की वजह से टीम की ब्रैंड वैल्यू बरकरार है और 119 मिलियन डॉलर के साथ दूसरे नंबर पर है.
CSK
चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल की मोस्ट वैल्यूएबल टीम की लिस्ट में पहले स्थान पर है. इसकी वजह से पूर्व कप्तान एमएस धोनी की लोकप्रियता और उनकी कप्तानी में टीम को मिली सफलता है. 122 मिलियन डॉलर के साथ सीएसके आईपीएल की सबसे कीमती टीम है.
इन टीमों की ब्रैंड वैल्यू में सुधार
मोस्ट वैल्यूएबल लिस्ट में आईपीएल 2024 की विजेता केकेआर है. सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली टीम पिछले सीजन उपविजेता रही एसआरएच है. 76 प्रतिशत ग्रोथ के साथ उनकी ब्रैंड वेल्यू 85 मिलियन डॉलर है.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK के लिए गायकवाड़ और कॉन्वे नहीं सबसे अहम होगा ये बल्लेबाज, ऑक्शन में मिले 3.4 करोड़, धोनी के साथ पहले भी खेल चुका है
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: 'जस्सी ये तुम्हें क्या खेलेगा...', विराट कोहली ने इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी का उड़ाया मजाक, देखें Video
ये भी पढ़ें- NZ vs ENG: 5 बल्लेबाज 2 अंक में नहीं पहुंच पाए, पहली पारी में न्यूजीलैंड का हुआ बुरा हाल , इंग्लैंड को बड़ी बढ़त