Advertisment

IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड नहीं, मेगा ऑक्शन में इन 3 श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए होगी CSK समेत सभी टीमों के बीच जंग

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस बार मेगा ऑक्शन में श्रीलंका के 3 खिलाड़ियों पर सबकी नजरें रहने वाली है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Maheesh Theekshana IPL 2025 Mega Auction.

मेगा ऑक्शन में इन 3 श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए होगी CSK समेत सभी टीमों के बीच जंग (Social Media)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन होने में अब महज कुछ ही दिन बाकी रह गया है. फैंस नीलामी को लेकर काफी उत्साहित हैं. इसके लिए बीसीसीआई ने 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट भी कर लिया है. वहीं इस बार का मेगा ऑक्शन काफी रोमांचक होने वाला है, क्योंकि इसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी जैसे भारतीय खिलाड़ी पर बोली लगने वाली है. वहीं दुनियाभर के कई स्टार खिलाड़ी इस ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. श्रीलंका के इन 3 खिलाड़ियों पर भी कई टीमों की नजर होगी.

पिछले सीजन SRH के हिस्सा थे वानिंदु हसरंगा

IPL 2024 की नीलामी में SRH ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को अपने साथ जोड़ा था. इससे पहले वो RCB के लिए खेल चुके थे, लेकिन इंजरी की वजह से पिछले सीजन से वो बाहर हो गए थे. अब वो आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे. IPL 2025 की नीलामी में RR, KKR, PBKS, CSK और MI जैसी टीमें उनपर बड़ा दांव लगा सकती है. Wanindu Hasaranga ने नीलामी के लिए अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रखा है.

वानिंदु हसरंगा ने अब तक आईपीएल के 26 मुकाबले 35 विकेट हासिल कर चुके हैं. आईपीएल में वानिंदु हसरंगा का बेस्ट बॉलिंग फिगर 18 रन देकर 5 विकेट है. हालांकि, वानिंदु हसरंगा आईपीएल में बल्लेबाज के तौर पर बुरी तरह फ्लॉप रहे हैं. 

CSK ने महीष तीक्षणा को किया रिलीज

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके ने श्रीलंकाई स्पिनर महीष तीक्षणा को रिलीज कर दिया था. CSK ने 2022 के मेगा ऑक्शन में  उन्हें 70 लाख में खरीदा था. 3 सीजन वो CSK के लिए 70 लाख की सैलरी में ही खेले, लेकिन अब आईपीएल 2025 की नीलामी में Maheesh Theekshana को RCB, PBKS, DC और KKR जैसी टीमें मोटी रकम दे सकती है. महीष तीक्षणा ने नीलामी के लिए अपना ऑक्शन के लिए अपना बेस प्राइज 2 करोड़ रखा है.

महीष तीक्षणा की आईपीएल करियर की बात करें तो इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2022 के 9 मैचों में 13 विकेट चटकाए थे. 2023 में 13 मैच खेले और 11 विकेट चटकाए थे. जबकि पिछले सीजन उन्हें 5 मैचों में खेलने का मौका मिला और सिर्फ 2 विकेट ही हासिल किए.

IPL 2025 के नीलामी में जेफरी वांडरसे 

जेफरी वांडरसे श्रीलंका के शानदार युवा ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. वो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी  कमाल का प्रदर्शन करते हैं. उन्होंने IPL 2025 के लिए अपना बेस प्राइज 75 लाख रखा है. नीलामी में CSK, DC, PBKS, LSG, RR और KKR जैसी टीमें उनपर बड़ा दांव लगा सकती हैं. 

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मेगा ऑक्शन से ठीक पहले RCB का मास्टरस्ट्रोक, इस मुंबईकर को बनाया अपना नया बॉलिंग कोच!

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मोहम्मद शमी को टारगेट कर सकती हैं ये 3 टीमें, नंबर-2 से है गहरा रिश्ता!

IPL 2025 ipl-news-in-hindi Wanindu Hasaranga IPL 2025 mega auction Maheesh Theekshana jeffrey vandersay
Advertisment
Advertisment
Advertisment