IPL 2023 : CSK, MI के कप्तानों का ये है हाल

Indian Premier League 2023 : आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन होने के बाद आईपीएल का काउंटडाउन शुरु हो गया है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
csk mumbai indians captains in ipl 2023

csk mumbai indians captains in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Indian Premier League 2023 : आईपीएल 2023 के लिए मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) होने के बाद आईपीएल का काउंटडाउन शुरु हो गया है. सभी फैंस अब इसके शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. इस बार का आईपीएल स्पेशल होने वाला है. कोरोना की वजह से पिछले 2 सीजन आईपीएल (IPL) के मैच देशभर में नहीं हो सके थे. पर इस बार उम्मींद है कि आईपीएल (IPL 2023) अपने पुराने रंग में लौट आएगा. अगर ऐसा हुआ तो फैंस के लिए ये बड़ी खुशखबरी होगी. इस आईपीएल में कई ऐसी टीमें हैं जो पहली बार खिताब अपने नाम करना चाहेंगी. इस सूची में दिल्ली के साथ पंजाब, लखनऊ और बेंगलुरु जैसी बड़ी टीमों का नाम शामिल है. मिनी ऑक्शन की बात करें तो सभी टीमों ने इस बार ऑलराउंडर को लेने पर जोर दिया है. ये बात ठीक भी है क्योंकि जब भी बात टी20 मैचों की आती है तो ऑलराउंडर्स की भूमिका सबसे ज्यादा हो जाती है. आज आपको मुंबई और चेन्नई के कप्तानों के आंकड़ें बताते हैं.

यह भी पढ़ें : IPL में कमाई के मामले में रोहित शर्मा टॉप पर, जानें धोनी और कोहली का कहां

रोहित शर्मा (Rohit Sharma)

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाले कप्तान हैं. रोहित शर्मा टीम को 5 बार आईपीएल दिलवा चुके हैं. कप्तानी की बात करें तो 143 मैचों में रोहित शर्मा टीम की कमान संभाल चुके हैं. जिसमें 79 में जीत और 60 में हार का सामना करना पड़ा है. जीत प्रतिशत की बात करें तो वो है 56.64 का. 

यह भी पढ़ें : IPL 2023: मुंबई इंडियंस ने इस दिग्गज को अपने साथ जोड़ा, मजबूत हुई फ्रेंचाइजी

महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni)

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बारे में क्या बात करें. सभी आईपीएल फैंस महेन्द्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं. ना सिर्फ आईपीएल बल्कि महेन्द्र सिंह धोनी टीम इंडिया के भी सबसे सफल कप्तान रहे हैं. आईपीएल में चेन्नई की टीम को 4 बार आईपीएल की ट्रॉफी दिला चुके हैं. कप्तानी रिकॉर्ड्स की बात करें तो महेन्द्र सिंह धोनी ने 210 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है. जिसमें 123 में जीत और 86 मैचों में हार मिली है. जीत प्रतिशत 58.85 का रहा है. जीत प्रतिशत से पता चलता है कि रोहित भले ही सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीते हैं, पर मैचों की जीत में धोनी का कोई सानी नहीं है.

Rohit Sharma MS Dhoni ipl-2023 ipl-news mi csk csk-vs-mi indian premier league 2023 ms dhoni vs rohit sharma
Advertisment
Advertisment
Advertisment