James Anderson IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की मेगा ऑक्शन की तारीख का ऐलान कर दिया गया है. सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में 24 नवंबर और 25 नवंबर को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. वहीं, पिछले दिनों इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है.
बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के लिए कुल 1576 खिलाड़ियों ने रेजिस्टर किया है, जिसमें 1165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ियों शामिल हैं. हालांकि इनमें से सिर्फ 204 खिलाड़ियों को ही टीमें खरीद सकेंगी. जेम्स एंडरसन भी मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे, लेकिन सवाल है कि कौन सी टीम 43 साल के जेम्स एंडरसन में दिलचस्पी दिखाएगी? ऐसा माना जा रहा है CSK, RCB और PBKS एंडरसन पर बोली लगा सकती है.
चेन्नई सुपर किंग्स
सीएसके हमेशा से सीनियर प्लेयर्स को तवज्जो देती आई है. चेन्नई सुपर किंग्स में सीनियर और युवा खिलाड़ियों का अच्छा कंबिनेशन रहा है. CSK ने 43 साल के एमएस धोनी की IPL 2025 के लिए रिटेन किया है, लेकिन सवाल यह है कि क्या सीएसके जेम्स एंडरसन को अपने साथ जोड़ेगी.? खैर, इस सवाल का जवाब तो वक्त आने पर मिलेगा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि James Anderson भले ही 43 साल के हो गए हैं, पर आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सीएसके उनपर बोली लगा सकती है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने तेज गेंदबाद मोहम्मद सिराज को भी रिलीज कर दिया. अब सवाल है कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में RCB किन गेंदबाजों को टारगेट करेगी. ऐसा माना जा रहा है कि आरसीबी अनुभवी तेज गेंदबाज एंडरसन पर बोली लगा सकती है. अगर वो टीम का हिस्सा होते हैं तो युवा खिलाड़ियों को जेम्स एंडरसन के अनुभव से काफी-कुछ सीखने को मिलेगा.
पंजाब किंग्स
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 ही खिलाड़ियों को रिटेन किया है. अब IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में Punjab Kings सबसे ज्यादा 110.5 करोड़ पर्स के साथ उतरेगी. इस तरह PBKS को पूरी स्क्वॉड तैयार करनी है. वहीं, पिछले दिनों पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को अपना कोच बनाया. ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स James Anderson के अनुभव को देखते हुए उन्हें मोटी रकम में खरीद सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 3 भारतीय स्टार प्लेयर्स को नहीं मिलेगा कोई खरीरदार! कभी रहता था बोलबाला
यह भी पढ़ें: Virat kohli Records: विराट कोहली के 27 एसे रिकॉर्ड जो उन्हें बनाते हैं किंग कोहली