IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी के बाद मेगा ऑक्शन की की तैयारियां भी तेज हो गई है. आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन काफी मजेदार होना वाला है, क्योंकि इसमें भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं, जिसमें कई विकेटकीपर्स भी शामिल हैं. जिसमें ऋषभ पंत (Rishabh Pant), केएल राहुल (KL Rahul), ईशान किशन और जोस बटलर के अलावा अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज़ पर भी मेगा ऑक्शन में मोटी रकम मिल सकती है. सीएसके, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाइटंस जैसी टीमें उन्हें टारगेट कर सकती है.
PBKS, LSG और DC रहमानुल्लाह गुरबाज़ पर लगा सकती है बड़ा दांव
केकेआर ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को रिलीज कर दिया है. अब गुरबाज़ आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे, जहां कई टीमों की नजर उनपर होगी. ऐसे में IPL 2025 के मेगा नीलामी में CSK, PBKS, LSG और DC जैसी टीमों की नजर उनपर रहने वाली है. सीएसके ऋषभ पंत के साथ-साथ गुरबाज़ को भी अपने साथ जोड़ सकती है. वो ऋतुराज गायकवाड़ के साथ टीम के लिए ओपनिंग कर सकते हैं. इसके अलावा पंजाब किंग्स भी उन्हें टारगेट कर सकती है, क्योंकि पंजाब को भी एक विकेटकीपर्स की तलाश होगी. गुरबाज़ कीपर के साथ-साथ एक अच्छे बल्लेबाज भी हैं. वो टीम के लिए ओपनिंग भी कर सकते हैं.
IPL 2024 में KKR की जीत में निभाई थी अहम भूमिका
आईपीएल 2024 मे फिल साल्ट के वापस इंग्लैंड लौटने के बाद केकेआर मैनेजमेंट ने रहमानुल्लाह गुरबाज़ को फोन कर वापस बुलाया था. गुरबाज़ ने केकेआर को फिल्ट की कमी खलने नहीं दी. पिछले सीजन उन्हें क्वालीफायर-1 और फाइनल 2 ही मैच खेलने को मिला, जिसमें उन्होंने विकेटकीपिंग के साथ-साथ सुनील नरेन के साथ ओपनिंग भी की और अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया.
फाइनल में गुरबाज ने 32 गेंदों पर 121 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 39 रन बनाए और केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसा भी हो सकता है KKR अपने इस खिलाड़ी पर IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में RTM का इस्तेमाल कर सकती है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के बर्थडे पर अनुष्का शर्मा ने शेयर किया बेटे अकाय और वामिका का फोटो, फैंस बोले...
यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल ट्रॉफी में संस्कृत में क्या लिखा होता है? हर क्रिकेट फैन को जानना है जरूरी