IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह नीलामी काफी रोमांचक होने वाली है, क्योंकि इस बार भारत के अलावा दुनियाभर के कई स्टार खिलाड़ी मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनने वाले हैं. नीलामी के लिए बीसीसीआई ने 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. वहीं आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले LSG ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को रिलीज कर दिया था, लेकिन अब उन्हें पछतावा हो रहा होगा.
पाकिस्तान के खिलाफ खेली तूफानी पारी
दरअसल पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में मार्कस स्टोइनिस का तूफान देखने को मिला. स्टोइनिस ने 27 गेंदों पर 61 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे. IPL 2025 नीलामी से ठीक पहले Marcus Stoinis का ये फॉर्म उन्हें मोटी रकम दिला सकते हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में CSK और PBKS लगा सकती है बड़ी बोली
LSG ने पिछले सीजन के लिए मार्कस स्टोइनिस को 10 करोड़ दिए थे, लेकिन अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्हें 15 करोड़ मिल सकती है. CSK, RCB, DC, PBKS जैसी टीमें जिन्हें ऑलराउंडर खिलाड़ियों की जरुरत है वो नीलामी में स्टोइनिस पर पैसों की बारिश कर सकती है.
पिछले सीजन जड़ा था शतक
Marcus Stoinis ने पिछले सीजन आईपीएल में शानदार शतक जड़ा था. स्टोइिस ने 124 रनों की नाबाद पारी खेली था. आईपीएल मं उनका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर गेंद के साथ बल्ले से भी धमाल मचाता है. स्टोइिस आखिरी के ओवर में मैच का रुख बदलने के लिए जाने जाते हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 के सीजन में वो किस टीम के साथ खेलते नजर आते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन के लिए IND vs AUS का पहला टेस्ट छोड़ेगा ये दिग्गज, अचानक लिया बड़ा फैसला
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड नहीं, मेगा ऑक्शन में इन 3 श्रीलंकाई खिलाड़ियों के लिए होगी CSK समेत सभी टीमों के बीच जंग