IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट जारी हो चुकी हैं और सभी टीमें अब मेगा ऑक्शन की तैयारियों में जुट गई हैं. इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स से जुड़ी अपडेट सामने आ रही है कि ये टीम मेगा ऑक्श में 5 बड़े खिलाड़ियों पर निशाना साधने वाली है. तो आइए आपको बताते हैं उन सभी खिलाड़ियों के बारे में जिसपर CSK की नजर रहने वाली है.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 5 खिलाड़ियों पर होगी CSK की नजर
1- ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को रिलीज कर मेगा ऑक्शन का रास्ता दिखाया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो पंत पर चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें हैं, जो उन्हें खरीदकर अपने साथ जोड़ना चाहती हैं. CSK को पंत जैसे ही किसी विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर की जरूरत है, जो धोनी के बाद ये जिम्मेदारी संभाल सके. इसलिए चेन्नई सुपर किंग्स पंत पर बोली लगाती नजर आएगी.
2- फाफ डु प्लेसिस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है. नतीजन, वो भी मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे. चेन्नई सुपर किंग्स अपने इस पुराने खिलाड़ी पर एक बार फिर बोली लगाकर उसे अपने साथ जोड़ना चाहेगी. IPL 2022 में RCB में जाने से पहले फाफ CSK का ही हिस्सा थे. फाफ ना केवल एक बेहतरीन ओपनिंग ऑप्शन होंगे, बल्कि उनकी मौजूदगी में युवा कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को भी मदद मिलेगी.
3- रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने IPL 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहते हुए ही आईपीएल डेब्यू किया था. वह लगातार 8 सीजन तक चेन्नई का ही हिस्सा रहे. उन्हें धोनी का फेवरेट प्लेयर माना जाता है. अब एक बार फिर जब अश्विन मेगा ऑक्शन में उतरेंगे, तो चेन्नई सुपर किंग्स उनपर बोली लगाकर अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
4- युजवेंद्र चहल
चेपॉक स्टेडियम की पिच पर युजवेंद्र चहल काफी कारगर साबित हो सकते हैं, क्योंकि वह एक फिरकी गेंदबाज हैं और बल्लेबाजों को छकाना उन्हें बखूबी आता है. इसी वजह से अब चूंकि वह IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उतर रहे हैं, तो CSK उनपर बोली लगाकर हर हाल में खरीदना चाहेगी.
5- अर्शदीप सिंह
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह IPL 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे प्रतिभाशाली भारतीय तेज गेंदबाजों में शुमार होंगे. उनपर कई टीमों का निशाना होगा, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स भी शामिल होगी. CSK ने दीपक चाहर को रिलीज कर दिया है. ऐसे में अब वह अर्शदीप सिंह को खरीदकर भारतीय तेज गेंदबाज की कमी पूरी कर सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल 2025 में खेलेंगे या नहीं रिद्दिमान साहा? इंटरनेशनल क्रिकेट से ले लिया है संन्यास
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले पाकिस्तान से हुई भविष्यवाणी, 50 करोड़ में बिकेगा ये चालाक खिलाड़ी