/newsnation/media/media_files/2025/04/04/d63wLW5f3FR9zJOfRFZd.jpg)
csk vs dc dream11 Photograph: (social media)
CSK vs DC Dream11 Prediction: आईपीएल 2025 का 17वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाने वाला है. ये मैच चेन्नई के होम ग्राउंड चेपाक स्टेडियम में खेला जाने वाला है. इस मैच के लिए यदि आप ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए आपको उन इन फॉर्मे प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें चुनकर आप एक मजबूत टीम तैयार कर सकते हैं और बड़ा ईनाम जीत सकते हैं.
किसे बनाएं कप्तान?
IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार स्पिनर नूर अहमद ने मैच विनिंग प्रदर्शन करते हुए सभी का दिल जीता है. नूर ने अब तक 3 मैच खेले हैं, जिसमें कुल 9 विकेट चटकाए हैं और वह पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आप नूर को अपनी ड्रीम टीम का कप्तान बना सकते हैं. आपको बता दें, वैसे तो चेन्नई के पास रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी स्पिनर हैं, लेकिन इस सीजन नूर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम होगी.
किसे बना सकते हैं उपकप्तान?
उपकप्तान के रूप में आप चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ओपनर रचिन रविंद्र को चुन सकते हैं. रचिन का प्रदर्शन भी अब तक IPL 2025 में काफी अच्छा रहा है. उन्होंने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 65 रन की नाबाद पारी खेली. फिर RCB के खिलाफ 41 रन की पारी खेली. ऐसे में आप CSK vs DC मैच की ड्रीम टीम में उपकप्तान के रूप में रचिन रविंद्र को चुन सकते हैं.
ऐसे बना सकते हैं आप अपनी ड्रीम11 टीम
कप्तान- नूर अहमद
उपकप्तान- रचिन रवींद्र
विकेटकीपर- केएल राहुल
ऑलराउंडर- अक्षर पटेल, शिवम दुबे
बल्लेबाज- ट्रिस्टन स्टब्स,ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस
गेंदबाज-मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, खलील अहमद
ये भी पढ़ें-IPL 2025: CSK फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, CSK vs DC मैच में MS Dhoni कर सकते हैं चेन्नई की कप्तानी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: लगातार 3 मैच गंवा चुकी SRH के लिए आई एक और बुरी खबर, हैदराबाद की जगह अब ये शहर हो सकता है नया ठिकाना
ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे के लिए कब होगी भारतीय टीम की घोषणा? सामने आई अहम जानकारी