CSK vs GT IPL 2023 Final Weather: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के फाइनल मुकाबले की बात करें तो कल चेन्नई और गुजरात (CSK vs GT) के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ये मैच होगा. चेन्नई सुपर किंग्स ने जहां शानदार तरीके से अभी तक हर एक मुकाबला खेला है, वहीं गुजरात (CSK vs GT) की बात करें तो उसके क्या ही कहने. गुजरात ने तो मैच के साथ-साथ ऑरेंज कैप और पर्पल कैप अपना हक बनाया हुआ है. ये भी कह सकते हैं कि कल का मुकाबला बेहद ही रोमांच से भरा होने वाला है. हालांकि अगर इंद्रदेव ने मैच के दौरान बारिश करा दी तो फिर ये रोमांच काफी हद तक कम हो सकता है. आपको बताते हैं कि कल का मौसम अहमदाबाद में क्या होने वाला है.
ये भी पढ़ें : Most Wickets in Powerplay : जो आज तक नहीं हुआ वो Mohammed Shami ने कर दिखाया, रच दिया IPL में इतिहास
मौसम की बात करें तो मौसम विभाग ने कल बारिश का अनुमान जताया है. हालांकि वह दोपहर के समय में है. यानी शाम को मैच पूरा होता हुआ नजर आएगा. लेकिन अब एक बात ये खड़ी होती है कि अगर दोपहर में बारिश होती है तो कितनी बारिश होगी, कहीं आउटफिल्ड ज्यादा गिला ना हो जाए. अगर आउटफिल्ड ज्यादा गीला हो जाता है तो फिर फैंस को थोड़ा सा इंतजार मैच के शुरू होने में करना होगा.
ये भी पढ़ें : CSK vs GT : FINAL मैच हुआ बारिश के चलते कैंसिल, तो ये टीम जीतेगी ट्रॉफी
उम्मीद करते हैं मुकाबला पूरा हो. दोनों टीमों को 20-20 ओवर खेलने को मिले. जिससे फैंस का तो रोमांच बना ही रहे, साथ में आईपीएल (IPL 2023) विजेता टीम के लिए कोई भी मैच में कमी ना हो. बात अगर बल्लेबाजी और गेंदबाजी की करें तो फिर गेंदबाज कल के मुकाबले में भारी पड़ सकते हैं.