Advertisment

CSK vs GT : गुजरात टायंट्स ने टॉस जीतकर चुनी फील्डिंग, चेन्नई ने प्लेइंग-XI में किया बड़ा बदलाव

CSK vs GT : चिदंबरम स्टेडियम में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तो गुजरात टायंट्स के कप्तान शुभमन गिल के पक्ष में गिरा. जहां, उन्होंने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
csk vs gt toss update gujarat titans won toss and opt bowl first

csk vs gt toss update gujarat titans won toss and opt bowl first( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

CSK vs GT Toss Update : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टायंट्स के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाना है. टॉस के लिए जब दोनों कप्तान मैदान पर आए, तब सिक्का उछला और चेन्नई सुपर किंग्स के पक्ष में गिरा. जहां, शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.

पहले बल्लेबाजी करेगी गुजरात टायंट्स की टीम

आज चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टायंट्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलने वाली है. दोनों ही टीमें अपना पहला-पहला मैच जीतकर आ रही हैं. जहां, CSK ने ओपनिंग मैच में RCB को हराया था. वहीं, गुजरात ने अपने पहले लीग मैच में मुंबई को मात दी. अब इस मैच में टॉस जीतकर शुभमन गिल ने गेंदबाजी का फैसला किया. नतीजन, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी. 

प्लेइंग इलेवन की बात करें, तो जहां गुजरात सेम टीम के साथ उतरी है. वहीं, चेन्नई ने एक अहम बदलाव किया है. टॉस के दौरान गायकवाड़ ने बताया हमारे मलिंगा यानि पथिराना वापसी कर रहे हैं. वह तीक्षणा की जगह प्लेइंग-इलेवन में शामिल होंगे. 

यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान.

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन.

चेन्नई सुपर किंग्स के सदस्य : मथीशा पथिराना, शार्दुल ठाकुर, शेख रशीद, निशांत सिंधु, मिशेल सेंटनर

गुजरात टाइटंस के सदस्य : साई सुदर्शन, शरथ बीआर, अभिनव मनोहर, नूर अहमद, मानव सुथार

Source : Sports Desk

sports news in hindi लोकसभा चुनाव 2024 csk-vs-gt indian-premier-league-2024 ipl ipl-news-in-hindi IPL 2024 indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league news
Advertisment
Advertisment