Kolkata Knight Riders vs Chennai Super Kings Live Update: आईपीएल 2023 में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच ऐतिहासिक ईडन गार्डन में मुकाबला खेला जा रहा है. कोलकाता के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके पहले बल्लेबाजी करेगी. केकेआर अपने पिछले मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) से हार कर आ रही है. ऐसे में केकेआर को जीत की तलाश है. जबकि एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली सीएसके की टीम को अपने पिछले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद हौसले बुलंद है. ऐसे में सीएसके इस मुकाबले को जीतकर टूर्नामेंट में अपनी स्थिति और मजबूत करना चाहेगी. आइए जानते हैं कि हेड टू हेड आंकड़ें में किसका पलड़ा भारी है.
यह भी पढ़ें: IPL Stats: इन 5 बैटर से कभी कांपते थे बॉलर, लेकिन अब बन नहीं रहे रन
इस सीजन सीएसके का अब तक शानदार प्रदर्शन रहा है. धोनी की टीम सीएसके अब तक बेहतरीन लय में नजर आई है. सीएसके प्वाइंट टेबल पर 6 में से 4 मुकाबले जीतकर 8 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है. उधर, कोलकाता की टीम अपने 6 में से 4 मुकाबले गंवाकर प्वाइंट टेबल में 8वें नंबर पर है.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन: एन जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन रॉय, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 Stats: Faf du Plessis रच रहे इतिहास, रिकॉर्ड ब्रेकिंग पार्टनरशिप्स के साथ ऑरेंज कैप पर भी कब्जा