CSK vs KKR Playing 11 IPL 2022 : आज आईपीएल की शुरुआत हो रही है. चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. जिससे T20 की सबसे मनपसंद लीग का आगाज हो जाएगा. सबसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने अभ्यास मैच की शुरुआत कर दी थी. सभी खिलाड़ी टीम के साथ जुड़ चुके थे. आज हम आपको बताते हैं चेन्नई और कोलकाता की पहले मैच से पहले क्या प्लेइंग इलेवन हो सकती है, कौन से 11 प्लेयर्स एक दूसरे को टक्कर देते हुए नजर आ सकते हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो चेन्नई के पास शानदार ऑलराउंडर्स मौजूद हैं. जिसमें ब्रावो और रविंद्र जडेजा का नाम है. चेन्नई की ताकत भी ऑलराउंडर माना जा रहा है. हालांकि लेग स्पिनर के तौर पर टीम के पास ज्यादा अनुभवी गेंदबाज नहीं है. महेंद्र सिंह धोनी और कप्तान जडेजा किस तरह से अपनी इस समस्या से निपटने हैं यह देखने वाली बात होगी.
वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो टीम के पास एक नया कप्तान अय्यर के रूप में मौजूद है. आने से पहले दिल्ली के लिए शानदार काम किया था इस साल पहली बार अय्यर कोलकाता के लिए खेलते हुए नजर आने वाले हैं. क्या जो जादू दिल्ली के लिए दिखाया था वही कोलकाता के लिए दिखा पाएंगे, कोलकाता के फैंस इस बात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. रसल के रूप में टीम के पास एक धाकड़ बल्लेबाज मौजूद है. अय्यर की प्लानिंग क्या होती है किस सोच के साथ उतरते हैं यह टीम का भविष्य तय करेगा.
चेन्नई बेस्ट पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज, कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, ब्रावो, दीपक चाहर, एडम मिल्न, तुषार देशपांड़े.
KKR बेस्ट पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइट राइडर्स में पहले और दूसरे नंबर पर आएंगे आंजिक्य और वेंकटेश अय्यर. इसके बाद आएंगे श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, शेल्डन जैकसन जो कि एक विकेट कीपर बल्लेबाज रहेंगे. इनके बाद वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज रसल, टिम साउथी, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नारायण और उमेश यादव. यह वह 11 खिलाड़ी हैं जो इस बार कोलकाता की तरफ से आप को मैदान पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं.