चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन में शेख जायेद स्टेडियम में अपना आखिरी मैच खेलेगी. तीन बार की चैंपियन का सामना किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) से होगा. चेन्नई पहले ही प्लेऑफ रेस से पहले ही बाहर हो चुकी है. इस मैच के लिए दोनों टीमों में कुछ बदलाव हो सकता है क्योंकि मयंक अग्रवाल का खेलना मुश्किल लग रहा है. चलिए एक नजर डाल लेते हैं दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर
यह भी पढ़ेंः इस तरह चखा SRH ने जीत का स्वाद, ये है RCB की हार के गुनहगार
चेन्नई सुपरकिंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड, शेन वॉटसन, अंबाती राडयू, एम एस धोनी, एन जगदीशन, सैम करन, रविंद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, लुंगी एनगिडी
किंग्स XI पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन: लोकेश राहुल, मंदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जोर्डन, एम अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ेंः RCB Vs SRH Highlights: हैदराबाद ने 5 विकेट से जीता मैच
चेन्नई सुपरकिंग्स का सफर आईपीएल सीजन 13 में अच्छा नहीं रहा है. उन्होंने खेले अपने 13 मुकाबलों में सिर्फ पांच मैच जीते हैं इस दौरान उन्होंने 10 अंक हासिल किए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो उन्होंने 13 मैच में से 6 जीते हैं और 12 अंक हासिल किए है. दोनों की हेड टू हेड की बात की जाए 22 बार दोनों का इंडियन प्रीमियर लीग में आमन सामना हुआ है. इन 22 मुकाबलों में से चेन्नई सुपरकिंग्स ने 13 मैच जीते और पंजाब ने 9 मैच में अपने नाम मैच किए. इस सीजन के पिछले मैच की बात की जाए तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने पंजाब को 10 विकेट से ढेर किया था. ये मैच पंजाब के लिए काफी अहम है लेकिन चेन्नई की कोशिश होगी कि जाते जाते किसी का खेल बिगाड़ दे.
Source : Sports Desk