Advertisment

CSK vs LSG Pitch Repot : बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या गेंदबाज मारेंगे बाजी? जानें कैसी होगी चेपॉक की पिच

CSK vs LSG : आईपीएल 2024 का 39वां मैच 23 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होगी.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
CSK vs LSG Pitch Report IPL 2024

CSK vs LSG Pitch Report IPL 2024( Photo Credit : Social Media)

Chennai Superkings vs Lucknow Super Giants Pitch Report  : चेन्नई सुपरकिंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की आईपीएल 2024 के 39वें मुकाबले में भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर खेला जाएगा. इस सीजन 7 में से 4-4 मुकाबले जीतकर सीएसके चौथे और लखनऊ पांचवे नंबर पर है. दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ की रेस में खुद को और आगे करना चाहेंगी. ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. तो चलिए जानते हैं कि चेपॉक की पिच पर बल्लेबाज या गेंदबाज दोनों में से किसका बोलबाला रहने वाला है.

Advertisment

एमएस चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई की पिच रिपोर्ट 

चेन्नई की पिच की बात की जाए तो एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच की गेंदबाज, खास तौर पर स्पिनर्स के लिए खासी मददगार होती है. जी हां, चेपॉक की पिच को स्पिनर्स के लिए स्वर्ग मानी जाती है. चेन्नई की पिच पर बॉल तेजी से घूमती है, इसलिए बल्लेबाजों के लिए अपने शॉट्स आसानी से खेलना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. वहीं अगर टॉस की बात करें तो जो भी टीम टॉस जीतेगी, संभावना है कि पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है, क्योंकि टारगेट का पीछा करना यहां कुछ आसान होता है.

यह भी पढ़ें: Video : जयपुर में एक फैन ने की मुंबई इंडियंस की मदद, खुश होकर रोहित सहित पूरी टीम बजाने लगी ताली

लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, अरशद खान.

चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम: महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, अरावेली अवनीश, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्षणा और समीर रिजवी.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुआ आईपीएल 2024 से बाहर

CSK vs LSG Pitch Report chennai-super-kings. LUCKNOW SUPER GIANTS लोकसभा चुनाव 2024 Today Match Pitch Report आईपीएल IPL 2024 MS Dhoni Chepauk Pitch Report Chennai Pitch Report CSK vs LSG Head to Head Chennai Super Kings vs Lucknow Super Giants CSK vs LSG
Advertisment
Advertisment