CSK vs PBKS : चेन्नई की प्लेइंग11 से पथिराना और तुषार देशपांडे बाहर, पंजाब ने नहीं किया कोई बदलाव

CSK vs PBKS : आईपीएल 2024 का 49वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों टीमें चेपॉक स्टेडियम में आमने-सामने है.

author-image
Roshni Singh
New Update
CSK vs PBKS Live

CSK vs PBKS ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

CSK vs PBKS : चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 49वां मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब किंग्स के कप्तान सैम कर्रन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन आज भी नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह सैम कर्रन ही कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. चेन्नई में आज बड़े बदलाव हुए हैं. मथीशा पथिराना और तुषार देशपांडे आज नहीं खेल रहे हैं.  

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- जॉनी बेयरस्टो, सैम कर्रन (कप्तान), रीली रॉसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन- अजिंक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिशेल, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, रिचर्ड ग्लीसन, मुस्तफिजुर रहमान

पिछले 4 मैचों में पंजाब ने चेन्नई को दी है शिकस्त

बता दें कि दोनों टीमें आईपीएल के पिछले 4 मैचों में जब भी टकराई है तो पंजाब ने चेन्नई को घूल चटाई है. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पिछले 4 मैच में पंजाब को हरा नहीं सकी है. चेन्नई ने पंजाब को आखिरी बार आईपीएल 2021 में हराया था. इसके बाद से पंजाब ने चेन्नई को लगातार 4 मैचों में मात दी है. पिछले चार मैचों में पंजाब ने चेन्नई को क्रमश: 6 विकेट, 11 रन, 54 रन और 5 विकेट से हराया है. 

MS Dhoni chennai-super-kings. punjab-kings csk-vs-pbks CSK vs PBKS Live CSK vs PBKS Live Score Chennai Super Kings vs Punjab Kings Chennai Super Kings vs Punjab Kings Live CSK vs PBKS ipl 2024 CSK Vs PBKS Playing 11
Advertisment
Advertisment
Advertisment