/newsnation/media/media_files/2025/03/28/7zxoT3bMpoefb9Bxowpt.jpg)
CSK vs RCB toss update royal challengers bengaluru won toss opt bowl first today match playing 11 Photograph: (social media)
IPL 2025 CSK vs RCB Toss Update: आईपीएल 2025 के 8वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एक हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाना है, जहां टॉस जीतकर CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. नतीजन, रजत पाटीदार की कप्तानी वाली RCB पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरेगी.
आपको बता दें, इस मैच में दोनों ही टीमों ने विनिंग कॉम्बिनेशन में बदलाव किए. जहां, चेन्नई ने नाथन एलिस की जगह मथीशा पथिराना को प्लेइंग-11 में शामिल किया, तो वहीं RCB की अंतिम ग्यारह में भुवनेश्वर कुमार की एंट्री हुई है.
चेपाक में 17 साल से नहीं जीती RCB?
चेन्नई के होम ग्राउंड चेपाक स्टेडियम में RCB का रिकॉर्ड काफी खराब है. जी हां, बेंगलुरु की टीम पिछले 17 सालों से इस मैदान पर हारती आ रही है. पिछली बार बोल्ड आर्मी ने 2008 में इस मैदान पर आखिरी जीत दर्ज की थी. इसके बाद से अब तक 17 सालों से बेंगलुरु की टीम को इस मैदान पर जीत नहीं मिली. चेपाक में अब तक RCB ने कुल 9 मैच खेले हैं, जिसमें 2008 में एक मैच जीता था और उसके बाद 8 मैच हार चुकी है.
चेन्नई में टॉस होगा बॉस
चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में टॉस की काफी अहम भूमिका होती है. इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीम चेज करना पसंद करती है और आंकड़े भी यही कहते हैं कि चेजिंग टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं. पिछले 10 मैचोंमें यहां 7 मुकाबले चेजिंग टीम ने जीते हैं. दरअसल, चेन्नई में अमूमन दूसरी पारी में ड्यू फैक्टर आ जाता है, जिससे चेज करना काफी हद तक आसान हो जाता है.
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिलिप साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (डब्ल्यू), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल
चेन्नई सुपर किंग्स: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद
ये भी पढ़ें: IPL 2025: MI के लिए खतरा बन सकते हैं GT के ये 3 खिलाड़ी, एक तो लगा चुका है 7 आईपीएल शतक
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पिछले 10 मैचों में 7 बार नॉट आउट रहे हैं एमएस धोनी, आउट करने में गेंदबाजों के छूट रहे हैं पसीने