Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals Dream11 Team Prediction : आईपीएल 2024 का 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है. ये मुकाबला चेन्नई के होम ग्राउंड चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. एक ओर राजस्थान की टीम है, जो जीतते ही ऑफिशिली प्लेऑफ में पहुंच जाएगी. वहीं, चेन्नई है, जिसने शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन अब अगर उसे अंतिम-4 में पहुंचना है, तो बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. राजस्थान और चेन्नई दोनों ही टीमें इस सीजन बेहतरीन खेल दिखा रही हैं और दोनों ही टीमों में बड़े-बड़े खिलाड़ियों की भरमार है. ऐसे में यदि आप इस मुकाबले के लिए ड्रीम टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए आपको 11 खिलाड़ियों की बेस्ट फैंटसी टीम बताते हैं...
चेन्नई बनाम राजस्थान हेड टू हेड (CSK vs RR Head to Head)
आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 28 मैच खेले जा चुके हैं. इस दौरान चेन्नई ने 15 मैच जीते हैं, जबकि राजस्थान ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं. हेड टू हेड आंकड़ों में CSK का पलड़ा भारी दिख रहा है, लेकिन राजस्थान की टीम इस सीजन जिस फॉर्म में है, उसे देखकर संजू सैमसन एंड कंपनी को हल्के में नहीं लिया जा सकता.
चेन्नई बनाम राजस्थान मैच में इन खिलाड़ियों को चुनकर बना सकते हैं अपनी ड्रीम11 टीम (CSK vs RR Dream11 Team)
कप्तान - रुतुराज गायकवाड़,
उपकप्तान- युजवेंद्र चहल
विकेटकीपर - संजू सैमसन
बल्लेबाज - यशस्वी जायसवाल, डेरिल मिचेल, जोस बटलर
ऑलराउंडर - रवींद्र जडेजा रियान पराग, शिवम दुबे
गेंदबाज - तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स टीम : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, अरवेल्ली अवनीश, समीर रिज़वी, मुकेश चौधरी, रिचर्ड ग्लीसन, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, आरएस हंगरगेकर, निशांत सिंधु, महेश थीक्षाना.
राजस्थान रॉयल्स टीम : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, जोस बटलर, कुलदीप सेन, तनुष कोटियन , टॉम कोहलर-कैडमोर, कुणाल सिंह राठौड़, नवदीप सैनी, केशव महाराज, शिम्रोन हेटमायर, नंद्रे बर्गर, ध्रुव
ये भी पढ़ें : मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ बाद में क्या होता है? जान लेंगे तो सपने में भी ऐसा करने की नहीं सोचेंगे
Source : Sports Desk