चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) लगातार अपने दो मैच हार चुकी है और धोनी की कप्तानी और बल्लेबाजी पर सवाल उठ रहे हैं. दूसरी ओर हैदराबाद (SRH) ने आईपीएल में पहली जीत दर्ज कर अपना खाता खोल लिया है. अब वॉर्नर के वॉरियर्स के सामने बड़ी चुनौती चेन्नई के सुपरकिंग्स की होने वाली है. चेन्नई को सबसे मजबूत टीम माना जाता है लेकिन इस बार प्रदर्शन काफी निराशाजनक है. ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है जहां पहले से छह मुकाबले हो चुके हैं और ये सातवां मैच होगा. दुबई में अभी तक के आईपीएल में देखा है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत है लेकिन टॉस अहम होने वाला है. खैर, चेन्नई और हैदराबाद के मैच में पिच कैसी होगी ये आपको बता देते हैं.
कैसी होगी आज की पिच?
दुबई में पिछला मैच राजस्थान और कोलकाता का हुआ था जिसमें 174 रन बने थे और उम्मीद है कि चेन्नई और हैदराबाद के मैच में ज्यादा रन बने क्योंकि दोनों के पास अच्छे बल्लेबाज है. दुबई के मैदान पर इस सीजन के 24 मुकाबले होने वाले हैं और अभी तक छह मुकाबले खेले गए हैं. इस मैदान पर आईपीएल 13 के कुछ मुकाबलों में 200 का आंकड़ा भी पार हुआ है. इस मैच में पिच बल्लेबाजों के फेवर में होने वाली है. पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि आज के मैच में भी बल्लेबाज कुछ धमाका करने वाले हैं.
दुबई का मौसम और मैदान का इतिहास
पहले बात मौसम की कर लेते हैं क्योंकि यहां गर्मी काफी रहती है. आज तापमान 37 डिग्री का रहने वाला है, बारिश के आसार बिल्कुल नहीं है. नमी 44 % रहने वाली है हवी की रफ्तार भी 21 किमी की रहने वाली है. अब बात मैदान के इतिहास की करते हैं दुबई के इस मैदान पर वैसे तो टेस्ट और वनडे मैच भी खेले गए हैं लेकिन टी-20 मैच 61 हुए हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए इस मैदान पर 35 बार टीम ने मैच को जीता है. पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 26 बार मैच को अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें- ओस और उमस बड़ी मुसीबत, IPL में लेग स्पिनरों की भूमिका अहम: युजवेंद्र चहल
आईपीएल का आगाज 19 सितंबर को हुआ था और तभी चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपना पहला मैच जीता था इसके बाद से माही एंड कंपनी को हार का मुंह देखना पड़ा है. अब अगर माही आर्मी को आईपीएल के सीजन 13 में वापसी करनी है तो हैदराबाद को हराकर जीत के साथ नए सीरे से अभियान शुरु करना होगा.
Source : Sports Desk