Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad Head To Head: आईपीएल 2023 में आज (21 अप्रैल) चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला सीएसके के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेपॉक' में शाम 7:30 से शुरू होगा. अपने पिछले मुकाबले में सीएसके आरसीबी को हराकर आ रही है. ऐसे में वह अपनी जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पिछला मुकाबला खेला था. जहां टीम को 14 रनों से हार झेलनी पड़ी थी.
सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद हेड टू हेड आंकड़े
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की हेड टू हेड की बात करें तो इसमें सीएसके का पलड़ा भारी है. सीएसके और एसआरएच के बीच के बीच अब तक कुल 19 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से 14 मैचों में सीएसके ने जीत दर्ज की है, जबकि सिर्फ पांच मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत मिली है. पिछले 5 मैचों की बात करें तो 4 मैचों में सीएसके जीतने में कामयाब रही है. ऐसे में दोनों टीमों में सीएसके का पलड़ा भारी है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli IPL 2023: गजब के फॉर्म में हैं कोहली, आईपीएल के कई रिकॉर्ड को किया अपने नाम
सीएसके को होम ग्राउंड पर हराना मुश्किल
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद चेपॉक में खेला जाएगा. यह स्टेडियम सीएसका का होम ग्राउंड है. यहां सीएसके का हराना इतना आसान नहीं है. यहां पिछले 10 सालों में केवल दो ही टीमें चेन्नई को हराने में कामयाब हुई है. मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स ने यहां जीत हासिल की है. ऐसे में हैदराबाद के लिए सीएसके को उसके घर में हराना आसान नहीं होगा.
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11:
चेन्नई सुपर किंग्स: डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, रहाणे, अंबाती रायडू, मोईन अली, दुबे, एमएस धोनी, जडेजा, तुषार देशपांडे, तीक्षाना, पथिराना
सनराइजर्स हैदराबाद: हैरी ब्रुक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, नटराजन, मार्कंडे