Advertisment

CSK vs SRH: बेस्ट कैच का अवॉर्ड नहीं मिलने से नाराज हुए धोनी, राहुल द्रविड़ को भी किया याद

इसके बाद धोनी ने एक मजाकिया अंदाज में हर्षा भोगले से शिकायत की थी कि उन्हें महेश थीक्षणा की गेंद पर एडेन मार्कराम के शानदार कैच लपकने के लिए उन्हें बेस्ट कैच का अवॉर्ड नहीं दिया गया.  धोनी ने कहा, 'फिर भी, उन्होंने मुझे बेस्ट कैच का अवॉर्ड नहीं दिया.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
DHONI POST MATCH

MS Dhoni( Photo Credit : Social Media)

MS Dhoni IPL 2023: आईपीएल 2023 में एमएस धोनी को खेलते देख फैंस काफी खुश हैं. शुक्रवार (21 अप्रैल) को चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया. सीएसके को मैच जीतने के लिए 135 रन बनाने थे. एमएस धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने 18.4 ओवर में 3 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. दरअसल, ऐसा माना जा रहा है कि यह सीजन धोनी का आखिरी आईपीएल होगा और धोनी भी इस बात के संकेत दे दिए हैं कि यह उनके करियर का आखिरी पड़ाव है.  हालांकि, मैदान पर उनकी विकेटकीपिंग देखकर ऐसा नहीं लगता कि उनकी उम्र का असर धोनी की फिटनेस पर पड़ रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्कराम का धोनी ने एक शानदार कैच लपका. लेकिन उन्हें इसके लिए बेस्ट कैच का अवॉर्ड नहीं मिला. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: IPL 2023: DC के प्लेयर्स का चोरी हुआ सामान पुलिस ने किया रिकवर, डेविड वॉर्नर ने दी जानकारी

इसके बाद धोनी ने एक मजाकिया अंदाज में हर्षा भोगले से शिकायत की थी कि उन्हें महेश थीक्षणा की गेंद पर एडेन मार्कराम के शानदार कैच लपकने के लिए उन्हें बेस्ट कैच का अवॉर्ड नहीं दिया गया.  धोनी ने कहा, 'फिर भी, उन्होंने मुझे बेस्ट कैच का अवॉर्ड नहीं दिया. मैं इतनी गलत पोजिशन में था. सिर्फ इसलिए कि हम ग्लव्स पहनते हैं, लोगों को लगता है कि यह आसान है. मुझे लगा कि यह शानदार कैच है. बहुत समय पहले मुझे अभी भी एक खेल याद है कि राहुल द्रविड़ विकेटकीपर थे और उन्होंने ऐसा ही पकड़ा. निश्चित रूप से निश्चित रूप से बूढ़ा हो रहा हूं, इससे दूर नहीं रह सकता. आप सचिन पाजी नहीं हैं जिन्होंने 16 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था.'

सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घर में 7 विकेट से मात देने के बाद धोनी ने कहा, 'और क्या कहूं. अब कुछ कह चुका हूं. यह मेरे करियर का आखिरी दौर है . यहां खेलना अच्छा लगता है. दर्शकों ने हमें बहुत प्यार दिया है.'

Advertisment

हालांकि हैदराबाद के खिलाफ अपने गेंदबाजी के फैसले से धोनी उतना खुश नहीं थे. उन्होंने कहा, 'बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिल रहा लेकिन कोई शिकायत नहीं. यहां पर मैं पहले फील्डिंग को लेकर हिचकिचा रहा था क्योंकि मुझे लगा कि ज्यादा ओस नहीं होगी. हमारे स्पिनरों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और तेज गेंदबाजों खासकर पथिराना ने भी.'

जल्द ही लेंगे रिटायरमेंट एमएस धोनी?

बता दें कि एमएस धोनी ने साल 2019 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया था. अब वह सिर्फ आईपीएल में खेलते हैं. फैंस उन्हें मैदान में देखने के लिए काफी उत्साहित रहते हैं. हालांकि अब धोना ने अपने रिटायरमेंट के संकेत दे दिए हैं. वहीं कई लोगों का मानना है कि 16वां आईपीएल सीजन उनका आखिरी आईपीएल होने वाला है.

Advertisment

chennai-super-kings. ms dhoni best catch mahendra-singh-dhoni ipl-news-in-hindi csk-vs-srh indian MS Dhoni IPL 2023 ms dhoni latest news Dhoni IPL retirement ipl 2023 hindi news MS Dhoni IPL Retirement indian premier league ms dhoni best catch in ipl 2023
Advertisment
Advertisment