आईपीएल (IPL 2021) में आज (गुरुवार) चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला होना है. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी, इस पर तमाम
कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि प्लेइंग इलेवन का खुलासा शाम 7 बजे के बाद ही होगा लेकिन आईपीएल फैंस अपने-अपने प्रिडिक्शन लगाने में व्यस्त हैं. ये प्रिडिक्शन हम आपको
बताएंगे लेकिन इससे पहले मैच की डिटेल आपको बता दें. आपको बता दें कि ये मुकाबला शारजाह के मैदान पर होना है. वैसे तो यहां का मैदान बड़े स्कोर के लिए जाना जाता है और 200 का स्कोर भी डिफेंडेबल नहीं माना जाता लेकिन इस आईपीएल में अभी तक कोई हाईस्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिला है.
इस आईपीएल में अभी तक जिस भी टीम ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है वह फायदे में दिखी है. दोनों टीमों की पॉइंट टेबल में स्थिति की बात करें तो 10 में से 8 मैच जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स टेबल में टॉप पर है. अब चेन्नई का प्लेआफ खेलना लगभग तय है. वहीं, हैदराबाद अब प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. सनराइजर्स हैदराबाद के लिेए अब आईपीएल के मैच सम्मान बचाने की जंग बन चुके हैं.
कई क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि हैदराबाद अब प्लेआफ की दौड़ से बाहर है इसलिए ज्यादा खतरनाक टीम बन चुकी है. हैदराबाद के खिलाड़ी अब बिना डर के खेल रहे हैं, ऐसे में दूसरी टीम के लिए खतरा बन चुके हैं. ऐसे में हैदराबाद के मैच ज्यादा रोमांचक हो सकते हैं. यही बात हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में भी देखने को मिली. जिस हैदराबाद को कमजोर माना जा रहा था, उसने राजस्थान पर सात विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं, चेन्नई की बात करें तो टीम का प्लेआफ में पहुंचना बेशक तय हो लेकिन महेंद्र सिंह धोनी टॉप दो टीमों में स्थान बनाना चाहेंगे. ऐसी स्थिति में वह किसी भी तरह ये मैच जीतना चाहेंगे.
अगर दोनों टीमों के मुकाबले की बात करें तो दुबई में लास्ट टाइम जब ये दोनों टीमें आमने-सामने आई थीं तब चेन्नई ने हैदराबाद को 20 रनों से हराया था. अब बात करते हैं दोनों टीमों की प्रिडिक्टेज प्लेइंग इलेवन की तो वह इस प्रकार हैं-
सनराइजर्स हैदराबाद - जेसन रॉय, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा
चेन्नई सुपर किंग्स- फॉफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, मोइन अली, अंबाती रायडु, सुरेश रैना, एमएस धोनी, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड
HIGHLIGHTS
- चेन्नई प्लेआफ में बना चुकी है अपनी जगह
- हैदराबाद प्लेआफ की दौड़ से हो चुकी है बाहर
- शारजाह के मैदान पर होना है दोनों का मैच