एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल में आज आईपीएल 2020 का सबसे महत्वपूर्ण मैच खेलने उतरे हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स अपने पिछले लगातार तीन मैच गवां चुकी है. चेन्नई सुपरकिंग्स इस वक्त आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. 2014 के बाद से यह पहली बार हुआ है कि महेंद्र सिंह धोनी (Ms Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार तीन हार झेलनी पड़ी है. खास बात यह है कि आईपीएल क इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ जब सीएसके प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे हो. वहीं बात अगर दूसरी टीम यानी केएल राहुल की कप्तानी वाली किंग्स इलेवन पंजाब की बात करें तो किंग्स इलेवन पंजाब को भी इस मैच को जीतने की जरूरत है. लोकेश राहुल की टीम भी अपने पिछले दोनों मुकाबल हार चुकी है. हालांकि आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की बात करें तो टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल इस वक्त टॉप पर हैं, दूसरे नंबर पर कप्तान केएल राहुल हैं. आज इन दोनों ही खिलाड़ियों के बीच सबसे ज्यादा रनों में टॉप पर पहुंचने की भी जंग होती हुई नजर आएगी.
आईपीएल के इतिहास में अब तक दोनों टीमें 21 बार आमने सामने आ चुकी हैं. इन 21 मैचों में से 12 मैचों में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपरकिंग्स ने जीते हैं, वहीं किंग्स इलेवन पंजाब के खाते में नौ ही जीत आई हैं. आज के कप्तान केएल राहुल इस अंतर को कम करने की कोशिश करेंगे, वहीं सीएसके की कोशिश होगी कि आज किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 13वीं जीत दर्ज की जाए. साल 2008 में खेले गए आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को तीन बार हराया था. हालांकि तब से लेकर अब तक बहुत कुछ बदल चुका है. देखना होगा कि आज कौन सी टीम भारी पड़ती है.
चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन : चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन : शेन वॉटसन, अंबाती राडयू, फॉफ डुप्लेसी, एमएस धोनी, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, डीजे ब्रावो, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, दीपक चाहर
किंग्स इलेवन पंजाब की प्लेइंग इलेवन : लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, मंदीप सिंह, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, हरप्रीत बरार, रवि बिश्नाई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कोट्रेल
Source : Sports Desk