World Cup में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर का खेलना हुआ मुश्किल, सरफराज अहमद ने कही ऐसी बात

चयनकर्ता 18 अप्रैल को विश्व कप (World Cup) के लिये पाकिस्तान (Pakistan) टीम की घोषणा करेंगे और सूत्रों का कहना है कि वे 23 अप्रैल को इंग्लैंड जाने के लिये 17 से 18 खिलाड़ियां के नाम की घोषणा करेंगे.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
World Cup में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर का खेलना हुआ मुश्किल, सरफराज अहमद ने कही ऐसी बात

World Cup में पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर का खेलना हुआ मुश्किल

Advertisment

मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के विश्व कप (World Cup) के लिये चयन पर अनिश्चितता बन गयी है क्योंकि कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने इस अनुभवी बायें हाथ के तेज गेंदबाज के एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में विकेट नहीं लेने के लिये चिंता व्यक्त की है. चयनकर्ता 18 अप्रैल को विश्व कप (World Cup) के लिये पाकिस्तान (Pakistan) टीम की घोषणा करेंगे और सूत्रों का कहना है कि वे 23 अप्रैल को इंग्लैंड जाने के लिये 17 से 18 खिलाड़ियां के नाम की घोषणा करेंगे.

सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘जब आपका मुख्य गेंदबाज लगातार विकेट नहीं चटका रहा है तो निश्चित रूप से यह कप्तान के लिये चिंता की बात है.’

और पढ़ें: IPL 12, RCB vs DC: विराट चुनौती से पहले पृथ्वी शॉ ने पिच को लेकर कही बड़ी बात

ओवल में 2017 चैम्पियंस ट्राफी फाइनल में मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने टीम की जीत में 16 रन देकर तीन विकेट चटकाये थे लेकिन इस 26 साल के क्रिकेटर ने तब से 14 वनडे में एक से ज्यादा विकेट नहीं लिया है और इनमें से नौ मैचों में एक भी विकेट नहीं ले सका है.

सूत्र ने कहा, ‘पाकिस्तान (Pakistan) को इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, इसके अलावा मई में कुछ इंग्लिश काउंटी टीमों के खिलाफ भी कुछ मैच हैं. हर देश 23 मई तक विश्व कप (World Cup) के लिये 15 सदस्यीय टीम लगभग चयन हो चुका होगा तो चयनकर्ता शायद मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) पर फैसला करने से पहले उनका प्रदर्शन देखना चाहेंगे.’

और पढ़ें: IPL 12, SRH vs MI: घर में ही मैच गंवाने के बाद खुली भुवनेश्वर कुमार की आंखें, कहा- हम यहां हो गए फेल 

सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) ने कहा, ‘मैं यह नहीं कह सकता कि वह (मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir)) विश्व कप (World Cup) टीम में होगा या नहीं लेकिन हमारी योजना के लिये चीजें स्पष्ट हैं और जब टीम की घोषणा होगी तो सभी को पता चल जायेगा.’

Source : PTI

Cricket News live-score Cricket Mohammad Amir Mickey Arthur cricket world cup Azhar Mahmood Sarfraz Ahmed
Advertisment
Advertisment
Advertisment