Advertisment

IPL 2025 : लखनऊ के हुए डेविड मिलर, LSG ने इतनी बड़ी कीमत में खरीदा

David Miller IPL 2025 Mega Auction: पिछले सीजन डेविड मिलर गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे लेकिन इस बार नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें खरीद लिया है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
David Miller

David Miller (Image- Social Media)

Advertisment

David Miller IPL 2025 Mega Auction: पिछले सीजन डेविड मिलर गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे लेकिन इस बार नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें खरीद लिया है. 1.5 करोड़ की बेस प्राइस वाले मिलर के लिए आरसीबी और डीसी के बीच वॉर देखी गई लेकिन अंतिम बाजी एलएसजी ने जीती. एलएसजी ने 7.50 करोड़ में खरीदा. 

गुजरात ने किया था रिलीज

डेविड मिलर 2022 से लेकर 2024 तक गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे. 3 साल में उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा था. 2022 में टीम को चैंपियन बनाने और 2023 में उसे फाइनल का टिकट दिलाने में उनका अहम रोल रहा था. इसके बावजूद उन्हें जीटी ने अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं किया था.

गुजरात के लिए ऐसा रहा प्रदर्शन 

डेविड मिलर ने 2022 से 2024 के बीच गुजरात के लिए 41 मैच खेले. इसमें 3 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 950 रन बनाए. उनका टॉप स्कोर नाबाद 94 था. 2022 में टीम को चैंपियन बनाने में मिलर का अहम योगदान रहा था.  

LSG में निभाएंगे ये भूमिका

लखनऊ सुपर जायंट्स को एक ऐसे बल्लेबाज की तलाश थी जो मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए तेजी से रन बना सके और टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचा सके या विरोधी टीम के लिए बड़ा लक्ष्य सेट कर सके. मिलर इस भूमिका में फिट बैठते हैं और सालों से लीग में इस काम को करते हुए आ रहे हैं. उनके होने से एलएसजी का मीडिल ऑर्डर मजबूत हो गया है.  

IPL करियर पर नजर

2012 से 2024 के बीच डेविड मिलर ने 130 मैच खेले हैं. इसमें 1 शतक और 13 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 2924 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर नाबाद 101 रन है. 

 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: 18 करोड़ में बिके युजवेंद्र चहल, जानें किस टीम ने स्पिनर के लिए खोली तिजोरी

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 10 करोड़ में बिके मोहम्मद शमी, इस टीम ने जोड़ा अपने साथ

ये भी पढ़ें-   Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर ने तोड़ दिए कई रिकॉर्ड, बने IPL इतिहास के महंगे खिलाड़ी, पंजाब किंग्स ने खरीदा

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ऋषभ पंत ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG के खेमे में हुए शामिल

IPL 2025 ipl-news-in-hindi LSG David Miller IPL 2025 mega auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment