IPL 2023: David Warner का बड़ा रिकॉर्ड, आस-पास भी नहीं कोई विदेशी खिलाड़ी

David Warner completes 6,000 runs in IPL : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार और आईपीएल में अभी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे डेविड वॉर्नर ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसके आस पास भी कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं है. यही नहीं, उनसे आगे सिर्फ भारत के ही दो खिलाड़ी हैं, बाकी उनके कोसों पीछे हैं. हम बात कर रहे हैं आईपीएल में...

author-image
Shravan Shukla
एडिट
New Update
David Warner

David Warner( Photo Credit : Twitter/IPL)

Advertisment

David Warner completes 6,000 runs in IPL : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट स्टार और आईपीएल में अभी दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे डेविड वॉर्नर ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिसके आस पास भी कोई विदेशी खिलाड़ी नहीं है. यही नहीं, उनसे आगे सिर्फ भारत के ही दो खिलाड़ी हैं, बाकी उनके कोसों पीछे हैं. हम बात कर रहे हैं आईपीएल में 6000 रनों को बनाने के रिकॉर्ड. जिसे डेविड वॉर्नर ने महज 165 मैच खेलकर ही बना दिया है. डेविड वॉर्नर के अलावा कोई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल में 5 हजार रन भी नहीं बना पाया है, सिवाय एबी डिविलियर्स को छोड़कर, जिन्होंने 184 मैचों में 5162 रन बनाए हैं.

आईपीएल के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी हैं वॉर्नर

गुवाहाटी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में उन्होंने इस कीर्तिमान को हासिल किया. डेविड वॉर्नर 55 गेदों पर 65 रन बनाकर आउट हुए. वार्नर ने 165वां मैच खेलते हुए आईपीएल में अपना 57वां अर्धशतक लगाया. उन्होंने आईपीएल में 4 शतक भी ठोंके हैं. वो आईपीएल के सबसे सफल विदेशी खिलाड़ी हैं. वॉर्नर ने आईपीएल के 165 मैचों में 6039 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 42.23 का औसत बरकरार रखा है, तो 139 से ऊपर का स्ट्राइक रेट भी. उनका बेस्ट स्कोर 126 रनों का रहा है. 

ये भी पढ़ें : IPL 2023: RR Vs DC, यशस्वी-बटलर पड़े वॉर्नर की टीम पर भारी, 57 रन से जीते रॉयल्स

सिर्फ विराट कोहली और शिखर धवन ही आगे

डेविड वॉर्नर से ज्यादा रन आईपीएल में सिर्फ विराट कोहली और शिखर धवन ने ही बनाए हैं. आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 225 मैचों में 6,727 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 5 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा शिखर धवन ने 208 मैचों में 6,370 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 48 अर्धशतक शामिल हैं. इनके अलावा रोहित शर्मा लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने 229 मैचों में 5893 रन बनाए हैं. सीएसके के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना 5528 रनों के साथ पांचवें स्थान पर हैं. रैना अब सन्यास ले चुके हैं. 

HIGHLIGHTS

  • डेविड वॉर्नर का आईपीएल में बड़ा रिकॉर्ड
  • आईपीएल में 6000 रन बनाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी
  • 6000 रन पूरा करने वाले महज तीसरे खिलाड़ी बने हैं वॉर्नर
ipl-2023 ipl david-warner डेविड वार्नर वॉर्नर का बड़ा रिकॉर्ड विदेशी क्रिकेटर first overseas player
Advertisment
Advertisment
Advertisment