आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी दिन पर दिन तेज होती जा रही है. सभी टीमें 12 और 13 फरवरी का इंतजार बड़ी बेसब्री से कर रही हैं. क्योंकि इसी दिन बेंगलुरु में आईपीएल 2022 के लिए मेगा ऑक्शन (Mega Auction) का आयोजन होगा. मेगा ऑक्शन से पहले आज हम आपको उस खिलाड़ी के बारे में बताएंगे जो आईपीएल लीग सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप (Orange Cap) विजेता रहा है. मेगा ऑक्शन (Mega Auction) से पहले टीमें उस खिलाड़ी के बारे में क्या सोच रही हैं. आइये जानते हैं उस खिलाड़ी के बारे में.
आईपीएल (IPL) में सबसे ज्यादा बार जो खिलाड़ी ऑरेंज कैप (Orange Cap) विजेता रहा है. वह एक सलामी बल्लेबाज और अपनी कप्तानी में वह सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को एक बार आईपीएल चैंपियन (IPL Champion) भी बना चुका हैं. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) हैं. आईपीएल लीग में डेविड वार्नर तीन बार ऑरेंज कैप का खिताब अपने नाम किया है.
आपको बता दें कि आईपीएल 2015 में डेविड वार्नर (David Warner) ने 562 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. इसके बाद आईपीएल 2017 में डेविड वार्नर ने 641 रन बनाकर आरेंज कैप का खिताब जीता था. फिर आईपीएल 2019 में डेविड वार्नर 692 रन बनाकर ऑरेंज कैप विजेता बने थे. इस वक्त डेविड वार्नर जिस फॉर्म बल्लेबाजी कर रहे हैं, उम्मीद है आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ऑरेंज कैप (Orange Cap) की रेस में दावेदारी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: चीते की तरह कैच लपकते हैं ये खिलाड़ी, एक के नाम कैचों का शतक
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने डेविड वार्नर (David Warner) को रिलीज कर दिया था. उम्मीद की जा रही है कि डेविड वार्नर पर आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन (Mega Auction) में पैसों की बारिश हो सकती है. क्योंकि डेविड वार्नर एक कुशल सलामी बल्लेबाज होने के साथ ही कप्तान की भूमिका निभाने में सक्षम हैं. देखना है कि कौन सी टीम डेविड वार्नर के खरीदती है.