अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को इस आईपीएल-13 (IPL) में ज्यादा मौके नहीं मिले और जितने मौके मिले उनमें वह विफल होते आ रहे थे, लेकिन टीम प्रबंधन ने सोमवार को उन पर भरोसा जताया और रहाणे ने भी बड़े मैच में बड़ी पारी खेल टीम को प्लेऑफ में पहुंचाया. शेख जायद स्टेडियम में दिल्ली को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए जीत चाहिए थी. बैंगलोर ने उसके सामने 153 रनों का लक्ष्य रखा. रहाणे ने 60 रनों की पारी खेल और शिखर धवन के साथ शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई.
ये भी पढ़ें: कप्तानी छोड़ने का दिया धोनी ने बड़ा संकेत...लेकिन IPL खेलते रहेंगे
मैच के बाद रहाणे ने कहा रिकी पॉन्टिंग ने मुझसे कहा था कि तुम नंबर-3 पर बल्लेबाजी करोगे. यह अच्छा नंबर है. किस्मत से हमने उन्हें 152 रनों पर ही रोक दिया. आखिरी में यह धवन के साथ साझेदारी करने की बात थी जो हुई और कम कर गई.
ये भी पढ़ें- IPL 2020 Points Table : आखिरी मैच से पहले क्या है अंक तालिका का हाल
दिल्ली कैपिटल्स के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा कि हम किसी लक्ष्य के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे थे, सिर्फ बल्लेबाजी कर रहे थे. आउट होना निराशाजनक था. मैं मैच का अंत करना चाहता था. हम जानते हैं कि यह खेल कितने मोड़ ले सकता है, लेकिन अंत में जीत के क्वालीफाई कर खुश हूं. अब दिल्ली कैपिटल्स पहले क्वालीफायर में चार बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 तारीख को भिड़ंने वाली है.
Source : IANS