DC vs CSK: इन खिलाड़ियों पर रहेगी विशेष नजर

आईपीएल (IPL 2021) में सोमवार को दुबई की पिच पर चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होना है. प्लेआफ के लिहाज से बेशक इस मैच का बहुत ज्यादा महत्व न हो लेकिन फिर भी आईपीएल फैंस की नजरें इस मैच पर लगी हुई हैं.

author-image
Apoorv Srivastava
New Update
csk vs dc 67676

cricket( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

आईपीएल (IPL 2021) में सोमवार को दुबई की पिच पर चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होना है. प्लेआफ के लिहाज से बेशक इस मैच का बहुत ज्यादा महत्व न हो लेकिन फिर भी आईपीएल फैंस की नजरें इस मैच पर लगी हुई हैं. दोनों टीमों के तमाम खिलाड़ी हैं, जिनके शानदार प्रदर्शन का उनके फैंस इंतजार करें. अगर व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करें तो  दोनों टीमों के कुछ खिलाड़ियों पर दोनों टीम की निगाहें हैं. इन खिलाड़ियों के फैंस इनसे बेहतरीन प्रदर्शन की दुआ कर रहे हैं. कुछ खिलाड़ी तो आरेंज और पर्पल कैप की दौड़ में भी हैं. 

इन खिलाड़ियों पर होंगी सबकी निगाहें-

ऋतुराज गायकवाड़- सीएसके के ऋतुराज ने पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ शानदार शतक लगाया था. इस शतक के साथ ही उन्हें इस सीजन में 500 रन क्रॉस कर लिए. 500 रन क्रॉस करने वाले इस आईपीएल के वह पहले खिलाड़ी बन गए हैं. 

फॉफ डु प्लेसिस- सीएसके के फॉफ डु प्लेसिस शानदार ओपनिंग कर रहे हैं. यह भी आरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं. 

शिखर धवन- दिल्ली के धवन ने 12 मैचों में 460 रन बनाकर आरेंज कैप की दौड़ में हैं. चेन्नई के खिलाफ पिछले मैच में 85 रनों की पारी खेली थी. 

रविंद्र जडेजा- चेन्नई के महत्वपूर्ण आलराउंडर हैं. टीम के लिए मैच जिताऊ साबित होते रहे हैं. 

अक्षर पटेल- दिल्ली के सबसे महत्पूर्ण आलराउंडर में से एक हैं. बैटिंग और बॉलिंग, दोनों से मैच पलटने की क्षमता रखते हैं. 

ऋषभ पंत- कप्तान के अलावा दिल्ली के महत्वपूर्ण बल्लेबाज हैं. अकेले दम पर मैच जिताने की क्षमता रखते हैं. 

आवेश खान- दिल्ली के लिए खतरनाक गेंदबाज बनकर उभरें हैं. 12 मैच में 21 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. 

कैसिगो रबाडा- दिल्ली के लिए शुरुआती और अंतिम ओवरों में विकेट निकालने में सक्षम हैं. 

शार्दुल ठाकुर- चेन्नई के लिए 12 मैच में 13 विकेट निकाल चुके हैं. किसी भी पिच पर विकेट निकाल सकते हैं. बल्ले से भी मैच पलटने की क्षमता है.

सुरेश रैना- दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में शानदार अर्धशतक लगाया था. मध्यक्रम की मजबूती काफी हद तक इन पर निर्भर रहती है. 

पृथ्वी शॉ- टीम के ओपनिंग काफी हद तक इन पर निर्भर करती है. जम जाएं तो रनरेट तेजी से बढ़ाते हैं. 

Source : Sports Desk

ipl-news ipl-2021 csk ipl-updates आईपीएल-2021 dcvscsk dc चेन्नई सुपर किंग्स दिल्ली कैपिटल्स spacial palyers
Advertisment
Advertisment
Advertisment